भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बदतमीज और अश्लील गायक खेसारी लाल यादव पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला | #TejasToday
मुम्बई। भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बद्तमीज और अश्लील गायक खेसारी लाल यादव पर कार्यवाई करने के लिए मुकदमा दर्ज हो चुका है। बता दें कि यह मुकदमा सनातन सेना फाउंडेशन के सुरजीत सिंह ने मुंबई में दर्ज कराया है। खेसारी लाल यादव के ऊपर असभ्य, अश्लील गाना बनाने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। खेसारी लाल यादव के ऊपर सेक्शन 292, 294, 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने नए गाने में रिश्तों को तार तार कर दिया है। जिस गाने पर मुकदमा हुआ है उसके बोल हैं ‘चाची के बाची सपनवा में आती है’ चाची के बाती यानि बहन। इस गाने के रीलीज़ होते ही पूरे देश भर में लोगों ने अपना आक्रोश प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि ऐसे अश्लील और गरिमा गिराने वाले गाने सिर्फ भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल ही बना सकते हैं। ऐसे गाने भारतीय महिलाओं का अपमान करते हैं।
अपनी शिकायत में सुरजीत सिंह ने खेसारी लाल यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गाने में बेहूदा भाषा और गंदे शब्दों का इस्तेमाल केवल रुपये कमाने के लिए किया है। शिकायत में सुरजीत सिंह ने खेसारी लाल यादव के गाने की लाइनों को प्वाइंट आउट करते हुए कहा है कि वो किस तरह से भारतीय महिलाओं की बेइज्जती करते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी खेसारी लाल को उनकी अश्लील हरकतों के चलते बिग बाॅस के सीजन 13 से बाहर कर दिया गया था। सुरजीत सिंह ने पुलिस को बिग बॉस 13 प्रतियोगी के खिलाफ भी कुछ और भी सबूत दिए हैं और मांग की है कि गायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
बताते चलें कि बीते दिनों ही खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव आकर पत्रकारों को भी धमकी दी है। खेसारी लाल यादव ने कहा है कि अगर कोई उनके खिलाफ खबरें चलाएगा तो वो उसे ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार से बदला लेंगे। जिसके बाद से लगातार मीडिया कर्मी व पत्रकार भी आक्रोशित हैं, लोगों ने खेसारी की खबरों का बहिष्कार भी करना शुरू कर दिया है। जेल जा सकते हैं खेसारी लाल यादव, अश्लील गाना बनाने के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर।
तबादला एक्सप्रेस: एसएसपी ने 137 सिपाहियों को किया इधर से उधर | #TejasToday