अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का नाम करें रोशन: आयुक्त

अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का नाम करें रोशन: आयुक्त

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
बांदा। लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाये जाने की तैयारियों से सम्बन्धित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बॉदा के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा बाल कृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा किया गया। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा बाल कृष्ण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर जनपद को प्रदेश में स्थान दिलाना है, क्योंकि सभी के एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है, इसलिए सभी को वोट डालना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश को विश्व में आगे बढाना है तो सबसे आवश्यक है कि अपने मताधिकार का उपयोग सभी लोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी मतदान के पूर्व गॉव-गॉव जाकर लोगों को प्रेरित करें और ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता की रैली निकाली जायें। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें गॉव में मतदान के प्रति जितना प्रचार एवं जागरूकता लोगों में लायेंगी उतना मतदान प्रतिशत बढेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चलाये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों द्वारा आशा, आंगनबाडी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज के आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थित देखकर अपार खुशी हो रही है, क्योंकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढाने में बहुत बडा योगदान रहता है, इतना ही नही बल्कि पुरूषों का भी मतदान प्रतिशत महिलाओं के सहयोग से बढेगा और हम जनपद में 85 प्रतिशत का लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते हैं। पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम निर्वाचन के महान पर्व के लिए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने के लिए उपयोगी है। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने नारा दिया है कि चुनाव का पर्व भारत का गर्व। चुनाव को हम सभी एक पर्व की तरह मनाकर मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग करें। मतदान हेतु सभी का सहयोग लिया जा रहा है, जिसमें निर्वाचन हेतु जनपद के आइकान जलपुरूष श्री उमाशंकर पाण्डेय, शूटर श्री प्रकाश पाण्डेय, श्री किशोरी गुरू जी, आशा कार्यकत्री, आंगनबाडी, एनआरएलएम की दीदियों द्वारा जनपद में महिला एवं पुरूषों का मतदान प्रतिशत बढाने में बहुत बडा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 120 सचिव सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि मतदान प्रतिशत को बढाकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जलपुरूष तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा राधा देवी, कल्पना सिंह, ललिता देवी, वन्दना देवी, बिष्णु सिंह, नीता सिंह, अमीना खातून, संतोष कुमारी, सुधा देवी, वंदना देवी, मीनू त्रिपाठी, किरन तथा जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली डॉ. सबीहा रहमानी, डॉ. द्वारिका प्रसाद यादव, डॉ. शकुन्तला गुप्ता, डॉ. गरिमा द्विवेदी आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के आर्यकन्या विद्यालय की बालिकाओं तथा रानी दुर्गावती समिति के बालिकाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। रानी दुर्गावती की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत चंगेलिया लोकनृत्य राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्मे ललनवा गीत को दर्शकों द्वारा सराहा गया। दयाराम एण्ड पार्टी द्वारा भी निर्वाचन से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी केएन तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारती ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent