विकास की राह पर बदायूं: संघमित्रा मौर्य

विकास की राह पर बदायूं: संघमित्रा मौर्य

अंकित सक्सेना
बदायूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़मगढ़ में 34 हजार 700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसके सापेक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की नव निर्मित 50.56 किलोमीटर अनुमानित 27.211 करोड़ रुपये की सड़कों का लोकार्पण कर यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बुलंदियों को छू रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पहली बार ग्रामीण सड़कों को राजमार्गों से जोड़ा, इन सब कार्यों को विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीव्र गति प्रदान की तथा गत 10 वर्षों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का सम्पूर्ण चित्र बदल गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तथा सीएम योगी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही देश की प्रगति व देश के प्राणतत्व की भी प्रतिष्ठा हुई है।
उन्होंने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनेगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जितने विकास कार्य कराए हैं, उतने किसी अन्य दल की सरकार ने नहीं कराए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी, उद्यमी, युवाओं समेत सभी वर्गों के लोगों के हितों को ध्यान में रख कार्य कर रही है। देश और प्रदेश की जनता भी जान चुकी है कि भाजपा के शासन में ही देश व प्रदेश का विकास संभव है। सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि आगे भी क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया जाए। लोगों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है।
सांसद ने कहा कि मोदी जी के ४०० पार के नारे को पूरा करने में बदायूँ वासी अपना पूर्ण योगदान देकर बदायूँ में फिर से कमल खिलायेंगे और वहाँ उपस्थित जनसमूह से आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जानता पार्टी को हार हाल में विजयी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, ब्लॉक प्रमुख अनेकपाल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अंकित मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

इन कार्यों का किया लोकार्पण
सिलहरी (हसनपुर) से बदायूँ 2.11 करोड़, बदायूँ बिजनौर रोड से बड़नौमी बरनी होते हुए 4.18 करोड़, पत्सा से चितौरा धनौरा 3.56 करोड़, रसूलपुर पर नहर पट्टी रोड 2.49 करोड़, मेरठ बदायूँ से पतरिया रोड वाया सिमरई रमपुरा (गुन्नौर) 2.993 करोड़, भिरावटी से गुरौठा राजपुरा (गुन्नौर) 3.566 करोड़, गुन्नौर गोठाना रोड से चगुलिया 5.104 करोड़ (गुन्नौर), हरफ़री से शाहपुर राजपुरा 3.088 करोड़ (गुन्नौर)।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent