7वें चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, 1352 पोलिंग सेंटर एवं 2143 बूथ पर 1906327 मतदाता करेंगे वोट

7वें चरण में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, 1352 पोलिंग सेंटर एवं 2143 बूथ पर 1906327 मतदाता करेंगे वोट

केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्जापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी प्रियंका निरजंन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सातवें चरण में होने वाले 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं। जनपद में 1 जून को होने वाले मतदान के लिये कुल 1352 पोलिंग सेंटर, 2143 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। सभी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के दृष्टिगत 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 20 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गयी है जो मतदान दिवस के दिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। इसके अतिरिक्त 55 बूथो पर वीडियोग्राफी कराने के साथ ही 1073 बूथों पर बेबकास्टिंग कराने की भी व्यवस्था की गयी हैं। जनपद में कुल 1906327 मतदाता हैं जिनमें से 999567 पुरूष एवं 906691 महिला व 69 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के सुविधा के लिये सभी मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था के साथ शेड, शौचालय, रैम्प, दिव्यांग/वृद्ध मतदाताओं के लिये व्हील चेयर, प्रकाश व्यवस्था जैसी अन्य न्यूनतम मूलभूत सुविधाओ सहित चाक चैबन्द व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अपने एक आदेश के तहत यह भी निर्देशित किया है कि 1 जून को शान्तिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत 79-मीरजापुर के मतदाता के अतिरिक्त कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद के किसी होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस में निवासरत न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से कहा कि उपरोक्त के दृष्टिगत यदि ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि वह तत्काल जनपद की सीमा के बाहर चला जाए, जनपद की सीमा में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध किया जाता है। इस हेतु जनपद के सभी होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस के स्वामी/प्रबन्धक को यह सख्त रूप से निर्देशित कर दिया जाए कि किसी व्यक्ति विधिमान्य पहचान पत्र से यह पाये जाने पर कि वह व्यक्ति 79-मीरजापुर का मतदाता है तो विधिमान्य पहचान पत्र की प्रति जमा कराने के पश्चात ही अपने होटल, धर्मशाला, लाज, गेस्ट हाउस स्थान आरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर ड्यूटीरत पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक जो 79-मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं, वे अपने ड्यूटी स्थल/बूथ पर ही अपना मतदान कर सकेंगे जिनकी 2212 ई0डी0सी0 कार्मिकों को प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसकी सूची सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष आयु से ऊपर वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग के घर-घर जाकर कुल 121 मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये हैं। इसके अतिरिक्त 451 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर सरकारी कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरजंन ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन नहीं ले जायेगा और न ही मतदेय स्थल के अन्दर फोटो खींचा जायेगा। ऐसा करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी मतदाओ से अपील करते हुये कहा कि सभी मतदाता मतदान दिवस 1 जून को अपने घरो से निकलकर अपने बूथ पर जाए और निडर एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent