तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में पिकअप वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में उसके साथ जा रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र मोहन लाल बड़ागांव में किराए के मकान में रहता था। वह ठेले पर मिठाई बेचता था। शिवशंकर बिंद (22) पुत्र राम सिजोर निवासी खमपुर (सरपतहां) भी वहीं रहता था और मोटर मैकेनिक का काम करता था।
दोनों बुधवार सुबह शौच के लिए पैदल जा रहे थे। यूनियन बैंक के पास पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। शिवशंकर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।