अनियंत्रित डम्पर ने आटो में मारी टक्कर, चार की हुई मौत, सात घायल

अनियंत्रित डम्पर ने आटो में मारी टक्कर, चार की हुई मौत, सात घायल

मौके पर ही 4 मौतों से सहमे राहगीर, डम्परों की रफ्तार पर अंकुश लगाने में नाकाम एआरटीओ
लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे बदई गांव के पास का है मामला, आटो के उड़े परखच्चे
तेजस टूडे सं.
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। एआरटीओ विभाग जनपद की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे डंपरों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। डंपरों की रफ्तार से राहगीर काल के गाल में समाते जा रहे हैं। जिले में सड़क हादसों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित डंपर राहगीरों के लिए सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं जिससे एक बार फिर भींषण सड़क हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में हड़कंप उस समय मचा जब सवारियों से भरे आटो में तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो सवार चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। 7 गम्भीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भींषण था कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। आटो में कुल 12 सवारियां मौजूद थीं।
मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पूरे बदई गांव के पास रायबरेली मार्ग का है। आटो लालगंज से सवारियां लेकर रायबरेली जा रहा था और सामने से एक तेज रफ्तार डंपर चला आ रहा था। उसी समय यह घटना हुई है। हादसा होते ही कोहराम मच गया। आस-पास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आटो में फंसे शवों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सातों घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

——इनसेट——
डम्पर व चालक को हिरासत में लेकर की जा रही कार्यवाही: एसपी
इस बाबत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गलती डंपर चालक की सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घायलों का उपचार किया जा रहा है। दो को एम्स रेफर किया गया है। डंपर व चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleतीन दिनों तक चलेगा मानस सम्मेलन: ज्योतिर्मयानन्द
Next articleसंविदा कर्मचारियों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन