तीन दिनों तक चलेगा मानस सम्मेलन: ज्योतिर्मयानन्द

तीन दिनों तक चलेगा मानस सम्मेलन: ज्योतिर्मयानन्द

तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। मानस सम्मेलन समिति रायबरेली की बैठक आज समिति के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद की अध्यक्षता में रिफार्म क्लब में सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानस संत सम्मेलन 4 से 6 मार्च तक रिफार्म क्लब के मैदान में आयोजित किया गया है। समिति के महामंत्री मंटू शुक्ला पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष सन्त सम्मेलन की अध्यक्षता चित्रकूट मध्य प्रदेश के जगद्गुरु श्रीराम स्वरूप आचार्य महाराज करेंगे। इसके अतिरिक्त श्री 108 स्वामी दिव्यानंद गिरि महाराज बड़ा मठ डलमऊ रायबरेली, अनंत श्री विभूषित 108 महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद, सरस्वती महाराज शौनक कुटीर हरिद्वार, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामकथा वाचिका यशोमती बैजनाथ धाम देवघर, श्री निवास रामानुजन पांडेय राम कथा व्यास प्रयागराज, नरेश चंद्र शास्त्री उन्नाव, डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी प्रतापगढ़ से पधारेंगे। सम्मेलन की पूर्व 3 मार्च को शाम 4 बजे कथा स्थल पर भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। वहीं कथा के तीनों दिवस पर आरती के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। समिति के महामंत्री मंटू शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि सन्त सम्मेलन प्रतिदिन सायं 3 बजे से आरंभ होकर रात्रि 9 बजे तक संपन्न होगा जिसमें विद्वानों और संतों द्वारा प्रवचन सम्पन्न कराया जाएगा। समिति की बैठक में कोषाध्यक्ष उमेश सिकरिया, ई सुक्खू लाल चाँदवानी, डॉ एसएम सिंह, महेंद्र अग्रवाल, रमेश सिंह, कपिल कर्ण सहित समिति के अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं समिति के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिमर्यानंद ने रैली जनमानस से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में संतों एवं विद्वानों के प्रवचन को सुनने की अपील किया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleबांदा कृषि विश्वविद्यालय में मनाया गया 15वां स्थापना दिवस
Next articleअनियंत्रित डम्पर ने आटो में मारी टक्कर, चार की हुई मौत, सात घायल