जौनपुर। नगर के पुलिस लाइन के पास वन विहार रोड स्थित ऋषि स्टेशनरी एण्ड ऑनलाइन सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने फर्म के अधिष्ठाता को बधाई दी। अधिष्ठाता उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां ऑनलाइन फार्म, कलर फोटो सहित स्टेशनरी से संबंधित सामान उपलब्ध हैं। इस मौके पर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता, विवेक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।