पुलिस ने बकरीद पर्व की पूर्व संध्या कर किया नगर में रुट मार्च

पुलिस ने बकरीद पर्व की पूर्व संध्या कर किया नगर में रुट मार्च

मस्जिदों में शासन की गाइडलाइन के मुताबिक नमाज़ पढ़ने की दी गई नसीहत

ओबैदुल्ला
भदोही। ईद-उल-अजहा पर्व के पूर्व संध्या पर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन के नेतृत्व में पुलिस ने रुट मार्च किया। जिसमें काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। सीओ ने लोगों से मस्जिदों में शासन के गाइड लाइन के मुताबिक नमाज़ पढ़ने की नसीहत दी।

महिला सिपाही ने किया खुदकुशी का प्रयास, थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप

इस दौरान रुट मार्च नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहे से शुरू हुआ। जो भरत तिराहा, जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया, लिप्पन तिराहा, कटरा बाज़ार, गोरियाना, जमुन्द, अम्बरनीम होते हुए अज़ीमुल्लाह चौराहा पर पहुंच कर समाप्त हो गया। रुट मार्च के दौरान लोगों से मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने कहा कि बकरीद पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। जिसको लेकर नगर में गश्त किया गया। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप बकरीद की नमाज़ मस्जिदों में 50 ही व्यक्तियों से पढ़ें और बाकी लोग अपने-अपने घरो मे नमाज़ अदा करें। ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सकें।

सीओ ने कहा कि कुर्बानी को खुले स्थानों पर न करें और न ही कुर्बानी के बाद निकलने वाले जानवरों के अवशेष को खुले में फेंके। साथ ही खून को सड़कों पर न बहाएं। ताकि किसी को इससे कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मांस को खुले रूप में लेकर बाहर न निकले। इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है।
इस मौके पर कोतवाल विजय प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम चित्रकूट पूरी, कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण ओझा, परमहंस राय, धहरौरा चौकी इंचार्ज दया शंकर चौहान सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent