पुलिसिया कार्रवाई की चपेट में आया 2 वर्षो से विदेश रह रहा युवक |#TEJASTODAY

पुलिसिया कार्रवाई की चपेट में आया 2 वर्षो से विदेश रह रहा युवक |#TEJASTODAY

लखनऊ। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव सौरहा बुजुर्ग के सामने रविवार देर रात बरातियों से भरी एक बोलेरो मुख्य पश्चिम गंडक नहर में जा गिरी। इससे उसमें सवार एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई, जबकि आठ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। चालक कूदकर मौके से फरार हो गया। खड्डा थाना क्षेत्र के गांव नवलछपरा निवासी बैतुल्लाह के पुत्र रियासत की बारात रामकोला थाना क्षेत्र के गांव दहाउर जा रही थी। बोलेरो में चालक सहित कुल 9 बराती थे। किसी तरह बचे बरातियों ने बताया कि चालक नशे में था। गांव से 13 किमी दूर सौरहा बुजुर्ग के सामने उसने बोलेरो की गति अचानक तेज कर दी। बोलेरो पर सवार लोगों ने जब मना किया तो वह गाड़ी से कूद गया। अनियंत्रित बोलेरो गंडक नहर में जा गिरी। नहर के पानी अधिक होने के कारण बोलेरो डूब गई। बोलेरो का शीशा खुला होने के चलते सवार शराफत (14), मो. रजा (12), इंद्राशन (70), सफायद (16), अहमद (30) सहित आठ लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि पीछे बैठे जुमराती (70) की डूबने से मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने गोताखोरों की मदद से जुमराती का शव बाहर निकलवा आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चालक की तलाश की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के रफीपुर गांव निवासी दो साल से सऊदी अरब रह रहे युवक से पुलिस को शांतिभंग का खतरा है। वहीं इसकी जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो न्याय की गुहार लगाने जिम्मेदारों के दर पर भटक रहा है। युवक के भाई ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस की कारगुज़ारियों से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में बीते माह में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें पुलिस आनन फानन में दोनों पक्ष के कुछ लोगों को शांतिभंग में पाबंद कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन बिना जांच पड़ताल के हुई पुलिसिया कार्रवाई की चपेट में गांव निवासी मोहसिन पुत्र निसार अहमद भी आ गए।

जो दो साल से सऊदी अरब में रह रहे हैं। सप्ताहभर पूर्व मोहसिन के घर नोटिस लेकर पहुंचे पुलिस के दो जवानों से जब परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी हुई परिजनों के होश उड़ गए। भाई मुस्तकीम अहमद ने सोमवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच करने और भाई का नाम निकालने की गुहार लगाई है।

मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। नाले पर अतिक्रमण से खेत जलमग्न | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 09 अगस्त। स्थानीय क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में नाले पर अतिक्रमण के चलते जल निकासी की गंभीर समस्या बनी है। जिसके चलते 150 बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो गया। जिसमें किसानों के धान की फसल खराब हो रही है। वहीं संक्रमण रोगों का खतरा भी बना है। समाधान संगठन के लोगों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है। संगठन के अध्यक्ष जय सिंह विमल के नेतृत्व में दिये गये पत्रक में कहा है कि गांव से निकली ढाई किलोमीटर नहर जो अयोध्या मार्ग स्थित नाले में मिलती है। उक्त नहर पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ लोगों द्वारा उक्त नहर पर पक्का निर्माण कराकर पानी जाने का रास्ता रोक दिया गया है। जिसके चलते बरसात का पानी खेतों में जमा होने से 150 बीघा धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं जल जमाव से संक्रामक रोगों का खतरा भी बना है। इस मौके पर अजय सिंह, ऋषि जायसवाल, सुरेश चंद, उमाशंकर एडवोकेट, अनूप जायसवाल आदि मौजूद रहे। Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। नगर के रूहट्टा में जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक कृष्ण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस एवं समितियों के विस्तार पर चर्चा किया गया। इस दौरान जिला मंत्री आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए शासन द्वारा दिये गये नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया जायेगा। स्वागत करते हुए कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि जल्द ही महिला कमेटी एवं छूटी हुई थाना कमेटियों का गठन किया जायेगा। हिमांशु सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यक्रमों को सम्पन्न करायेंगे। कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। इस मौके पर मनोज सिंह, सचिव मनोज सिंह, सादिक अली, बजरंगी साव, अखिलेश मौर्य, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, शिव कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, धनंजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent