राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल की पहल पर गौ तस्कर जानवर छोड़कर भागे

राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल की पहल पर गौ तस्कर जानवर छोड़कर भागे

गोकशी करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा
तेजस टूडे ब्यूरो
जयशंकर द्विवेदी
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के गौ संसद को सूचना मिली कि कुड़वार थाना क्षेत्र के जयरामपुर, पर्सीपुर गांव में तीन चार अज्ञात लोग नंदी महाराज का पैर बांधकर गांव के बाहर से घसीटते हुए ले जा रहे थे। शोरगुल न हो नंदी महाराज बलशाली होने के कारण अज्ञात लोग उन्हें खींच नहीं पा रहे थे, बस इसी समय गांव के गौ सेवक महेश कुमार मिश्रा रात लगभग 7:30 बजे घर से बाहर निकले। खेत की तरफ कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी तो मोबाइल टॉर्च जलाकर आगे बढ़े तो टोर्च की रोशनी देखते ही अज्ञात लोग भाग खड़े हुए। महेश मिश्रा की माने तो राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल से संपर्क करने के पहले पुलिस कंट्रोल 112 नम्बर मिलाकर घटना की जानकारी देना चाहा।नंदी महाराज के चोरों पैर मोटी रस्सी से बंधे थे इसलिए नंदी महाराज भाग नहीं सकते थे। 112 पुलिस को फोन करने के बाद जब आधे घंटे तक कोई उत्तर नहीं मिला तो 112 की पुलिस सेवा नंबर पर संसय जाहिर करते हुए मोबाइल से गूगल का सहारा लिया और राष्ट्रीय गांव संरक्षक दल से संपर्क साधा। सनातन धर्म के सच्चे पहरेदार व गौ माता नंदी महाराज के सच्चे सेवक बनकर महेश मिश्रा ने राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के संरक्षक के मोबाइल फोन पर घटना की जानकारी दी। पल भर में पुलिस डीसीआरबी कंट्रोल रूम सुल्तानपुर समेत जिले के आला अधिकारी को घटना की जानकारी हुई तथा सुल्तानपुर गौ संसद जयशंकर दुबे को हुई। जिला गौ संसद ने घटना की जानकारी जिला प्रवक्ता रवि दुबे को फोन पर देते हुए जिले के अन्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया। आनन फानन में कुड़वार पुलिस को सूचना होते ही कुड़वार एससचओ रतीभान वर्मा दीवान माय फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचकर गौ संरक्षक दल के कार्यकर्ता महेश मिश्रा से संपर्क कर नंदी महाराज को मुक्त कराया। नंदी महाराज के रस्सी से बाधे पैर खुलते ही पूरी तरह मुक्त हो गए और वे बेखौफ सुदूर चले गए। इस घटना की विकासखंड कुड़वार वीडिओ व कुड़वार पुलिस सहित अन्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के कार्यकर्ता व कुड़वार पुलिस के सक्रिय होने से नंदी महाराज को सकुशल सुरक्षित बंधन मुक्त कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने भी राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleबार एसोसिएशन गोण्डा के अधिवक्ताओं ने काले कानून के विरोध में किया हड़ताल
Next articleट्रैक्टर की किश्त वसूलने गये टीम पर बकायेदार ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी