बार एसोसिएशन गोण्डा के अधिवक्ताओं ने काले कानून के विरोध में किया हड़ताल

बार एसोसिएशन गोण्डा के अधिवक्ताओं ने काले कानून के विरोध में किया हड़ताल

12वें दिन भी जिले के अधिवक्ता रहे कलमबन्द हड़ताल पर
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान मे रामबुझारत दूबे के अगुवाई तथा संजय सिंह महामंत्री के नेतृत्व मे सभी अधिवक्तागण 11 दिनों से विधि मंत्रालय द्वारा निर्मित एडवोकेट्स अमेन्डमेंन्ट बिल 2025 के विरोध में कलमबंद हड़ताल पर हैं। बुधवार की हड़ताल मे सिर्फ जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष व मंत्री के अगुवाई मे हुई जिसमे लगभग दो हजार अधिवक्ताओं ने हाथ मे तख्ती व बैनर लेकर उक्त काले कानून के विरूद्ध लामबंद होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला बार एशोसियेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए सिविल परिसर जनपद सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से होते हुए न्यायालय परिसर में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गेट नम्बर दो के नजदीक एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता डीपी ओझा, इन्द्रमणि शुक्ल, कृष्ण कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष, अजय कुमार तिवारी, महाराज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्षों ने अपने उद्भाषण में भारत सरकार द्वारा लाये गये एडवोकेट्स अमेन्डमेंन्ट मे अमेन्डमेंन्ट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा केंद्र व राज्य सरकारों को इसके लिये जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा तथा जनसभा को संबोधित के उपरांत तत्काल एक आम सभा की बैठक की गयी। बैठक के दौरान सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जारी लेटर की भर्त्सना करते हुए उनकी घोर निन्दा की गयी, उसमें सम्मिलित अधिवक्ताओं और सम्बन्धित पदाधिकारियो के विरुद्ध जिला बार एसोसिएशन कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक की जाये तथा साथ ही साथ वहां उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने विधि मंत्री भारत सरकार के मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति को पढ़ा तथा उसमें कही गयी बातों से सभी अधिवक्ताओ को और आक्रोशित करने का कार्य किया है तथा सदन में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उसमे अभी इसके लिये बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को कहा। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार की हम अधिवक्ताओं को गुलाम बनाने वाली सोंच तथा कुत्सित मानसिकता को हम लोग सफल नहीं होने देंगे। बुधवार के विरोध प्रदर्शन व आन्दोलन को सभा में उपस्थित पूर्व अध्यक्षों सहित बार एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों ने अपने ओजस्वपूर्ण भाषणों से सम्बोधित किया। जिसमें दीनानाथ त्रिपाठी, एडवोकेट शशांक शर्मा उर्फ राजा, एडवोकेट मोहम्मद अरबी, एडवोकेट मोहम्मद हारुन, एडवोकेट रहमान वारसी, शोएब अख्तर, एडवोकेट बंटी श्रीवास्तव, बिंदेश्वरी दुबे, संगम लाल दुबे, संगम लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह पूर्व मंत्री, अरविन्द कुमार पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष ओझा, सच्चिदानंद मिश्र, अशोक तिवारी, सतीश सिंह, जितेंद्र यादव, अजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अमर चन्द, जय दिनेश शुक्ल, भगौती मिश्र, दुर्गेश विश्वकर्मा,अनिकेत मिश्र, आलोक पांडेय, रितेश मिश्र, विशाल सिंह, मनोज वर्मा, गौरी शंकर, रितेश यादव, प्रमोद कुमार चौबे, संयुक्त मंत्री राजकुमार द्विवेदी संयुक्त मंत्री, ओमप्रकाश, राजेश द्विवेदी, श्याम बाबा, नन्द गोपाल शुक्ल, चारु चंद मिश्रा, अरविंद तिवारी, अंकित तिवारी, राजेश मिश्रा, आलोक तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, धर्मेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अरबी, समीम अतहर, महेश सिंह, दिनेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद, बाबा ओंकार, विश्वनाथ गिरी समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने केन्द्र सरकार के उक्त विधयक का घोर विरोध करते हुए यह घोषणा की कि जब तक केंद्र सरकार उक्त कानून को वापस नहीं लेगी तब तक हम अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन आक्रोश स्वरूप चलता रहेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleजिला जज ने फ्लैग दिखाकर प्रचार-प्रसार वाहनों को किया रवाना
Next articleराष्ट्रीय गौ संरक्षक दल की पहल पर गौ तस्कर जानवर छोड़कर भागे