धनूपुर, प्रयागराज। शौचालय पात्रता के आधार पर मिलता है, जाति के आधार पर नही मीरा देवी वृद्ध महिला हैं जरूरत मंद है उनको शौचालय अवश्य मिलना चाहिए, बीडीओ धनूपुर प्रयागराज। सरायममरेज थाना क्षेत्र एवं धनूपुर ब्लॉक अंतर्गत देवां गांव की वृद्ध महिला मीरा देवी पत्नी पुरूषोत्तम तिवारी चलने फिरने में शारीरिक रूप से असमर्थ है घर मे कोई शौचालय नही होने के कारण दैनिक क्रिया में अत्यंत कठिनाई होती है।
कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय हेतु आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई जब भी ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र मौर्य उर्फ मंगला से शौचालय की मांग करतीती हैं वो जातिसूचक, अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए ” ब्राह्मणों को शौचालय नही मिलेगा” की बात शब्दशः कहते हैं जिससे मीरा देवी बहुत व्यथित एवं निराश हैं।मीरा देवी बीडीओ धनूपुर को प्रार्थना पत्र दिया है और निवेदन किया है कि उनकी असमर्थता, कठिनाई को देखते हुए त्वरित रूप से संज्ञान लेकर शौचालय उपलब्ध कराने की कृपा करें।