बाराबंकी। आगामी त्यौहारों एवं प्रदेश के जनपदों में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी के नोडल अधिकारी विजय भूषण पुलिस महानिरीक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा मुस्लिम समुदाय के बकरीद त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुये त्यौहार को कोविड—19 के इस संक्रमण काल में शासन की गाइडलाइन के अनुक्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुये मनाने की अपील की गयी। नोडल अधिकारी के महत्वपूर्ण सुझावों व मार्गदर्शन के अनुरूप किये गये प्रशासनिक व पुलिस प्रबन्धन से बकरीद को लेकर अब तक जनपद के किसी भी स्थान पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया परिलक्षित नहीं हुई है।
नोडल अधिकारी द्वारा आगामी तीन अगस्त को रक्षा बन्धन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परिचर्चा की गयी एवं इस दौरान किये जाने वाले प्रशासनिक व पुलिस प्रबन्धन को लेकर दिशा निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा उक्त परिपेक्ष्य में विभिन्न समुदायों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से भी वार्ता करते हुये उन्हें रक्षाबन्धन का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी।
पांच अगस्त को जनपद अयोध्या में प्रधानमंत्री भारत सरकार सहित अन्य अति विशिष्ट महानुभावों के आगमन एवं श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से भी नोडल अधिकारी द्वारा भेंट वार्ता कर इस दिन को अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई है। मन्दिरों में शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूजन अर्चना आदि करने एवं इस दौरान ऐसा कोई क्रिया कलाप अथवा नारेबाजी जिससे व्यवस्था प्रभावित हो सकती हो न किये जाने की अपील भी की गयी है। नोडल अधिकारी द्वारा जनपदीय शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के परिपेक्ष्य में जनपद की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे जानेे की बात कही गई है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद