चौबीस लाख की मार्फिन सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार | #TEJASTODAY

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाने पर तैनात दरोगा 48 वर्षिय रामानंद की तबीयत खराब होने के दौरान जिला अस्पताल पर बीते सोमवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट उनके मौत के एक दिन बाद मंगलवार को नेगेटिव आई। जिससे क्षेत्रीय लोगों में हो रहे तरह-तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया।

बाराबंकी। कुर्सी पुलिस द्वारा एक टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार, कर उसके कब्जे से करीब 24 लाख कीमत की अवैध मारफीन बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी कर बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है।

जिसके क्रम प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव के नेतृत्व में कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुमताज पुत्र गोगे उर्फ मो. अली निवासी कसाई मण्डी कस्बा व थाना कुर्सी को मदारपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 80 ग्राम नाजायज मारफीन जो करीब 24 लाख कीमत की है बरामद किया गया। अभियुक्त थाना कुर्सी का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी में विभिन्न आपराधिक मामलें दर्ज है।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में।
धन्यवाद

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद बाराबंकी। आगामी त्यौहारों एवं प्रदेश के जनपदों में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी के नोडल अधिकारी विजय भूषण पुलिस महानिरीक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा मुस्लिम समुदाय के बकरीद त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुये त्यौहार को कोविड—19 के इस संक्रमण काल में शासन की गाइडलाइन के अनुक्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुये मनाने की अपील की गयी। नोडल अधिकारी के महत्वपूर्ण सुझावों व मार्गदर्शन के अनुरूप किये गये प्रशासनिक व पुलिस प्रबन्धन से बकरीद को लेकर अब तक जनपद के किसी भी स्थान पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया परिलक्षित नहीं हुई है। नोडल अधिकारी द्वारा आगामी तीन अगस्त को रक्षा बन्धन त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परिचर्चा की गयी एवं इस दौरान किये जाने वाले प्रशासनिक व पुलिस प्रबन्धन को लेकर दिशा निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा उक्त परिपेक्ष्य में विभिन्न समुदायों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से भी वार्ता करते हुये उन्हें रक्षाबन्धन का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी। पांच अगस्त को जनपद अयोध्या में प्रधानमंत्री भारत सरकार सहित अन्य अति विशिष्ट महानुभावों के आगमन एवं श्रीराम जन्मभूमि शिलान्यास के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से भी नोडल अधिकारी द्वारा भेंट वार्ता कर इस दिन को अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई है। मन्दिरों में शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूजन अर्चना आदि करने एवं इस दौरान ऐसा कोई क्रिया कलाप अथवा नारेबाजी जिससे व्यवस्था प्रभावित हो सकती हो न किये जाने की अपील भी की गयी है। नोडल अधिकारी द्वारा जनपदीय शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के परिपेक्ष्य में जनपद की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे जानेे की बात कही गई है। TEJAS TODAY JAUNPUR सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार शनिवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना के कारण मस्जिदों और ईदगाहों पर सार्वजनिक नमाज अदायगी पर पहले से रोक होने के कारण लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। मस्जिदों में केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति थी। खुदा से कोरोना जैसी महामारी से बचाने की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद कुर्बानी भी घरों में ही दी गई। नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान गले मिलने से परहेज किया गया। हैंड सेनेटाइज करने बाद केवल हाथ मिलाकर बधाई दी। पर्व पर पुलिस प्रशासन अपनी निगाह बनाई रही। अधिक संख्या होने पर लोगों को घर जाने के लिए पुलिस प्रेरित करती रही। एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent