बाराबंकी। कुर्सी पुलिस द्वारा एक टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार, कर उसके कब्जे से करीब 24 लाख कीमत की अवैध मारफीन बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी कर बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है।
जिसके क्रम प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त यादव के नेतृत्व में कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुमताज पुत्र गोगे उर्फ मो. अली निवासी कसाई मण्डी कस्बा व थाना कुर्सी को मदारपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 80 ग्राम नाजायज मारफीन जो करीब 24 लाख कीमत की है बरामद किया गया। अभियुक्त थाना कुर्सी का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी में विभिन्न आपराधिक मामलें दर्ज है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद