जौनपुर के लाल का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में है जलवा | #TEJASTODAY

जौनपुर के लाल का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में है जलवा | #TEJASTODAY

जौनपुर के लाल का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में है जलवा | #TEJASTODAY भोजपुरी फ़िल्म "सुगना 2" में दमदार अभिनय से मिली पहचान केराकत, जौनपुर। जौनपुर की माटी इतनी ऊर्जावान है कि प्रतिभावान कलाकारों की एक बड़ी खेप हर क्षेत्र में सफलता के झण्डे बुलंद कर रही है। रूपहले पर्दे पर शिराज-ए-हिन्द के कई लाल अपनी कामयाबी का डंका बजा रहे हैं। एक कहावत है कि रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता.. फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता.. उक्त मसल को चरितार्थ किया गरीब किसान परिवार के बेटे गौतम गोविंदा ने.. जिसने छोटे से गांव से मायानगरी में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में अपने आप को स्थापित किया है। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर केराकत तहसील अंर्तगत सेनापुर गांव निवासी सुभाष कनौजिया के तीन बेटो में दूसरा बेटा गौतम कनौजिया उर्फ गौतम गोविंदा जिसे बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। सेनापुर विद्यालय से अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी कर 2006 में सपनो की नगरी मुंबई में जाकर अपनी किस्मत को आजमाने लगे। उनके सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी रोटी की थी तो वह न्यूरोथेरपी का काम करने लगे। गौतम बताते हैं कि न्यूरोथैरेपी प्राकृतिक चिकित्सा की थेरेपी होती है जो हड्डियों, जोड़ो, मांसपेशियों, रक्ततंत्र एवं नाड़ी तंत्र पर काम करती है यह शरीर के विभिन्न निष्क्रिय अंगो की सक्रियता बढ़ाने में सहायक है। इसी दौरान उनके भाग्य को पलटते देर नही लगी एक दिन भोजपुरी अभिनेत्री नगमा की सेक्रेटरी सुनित्रा लाल से मुलाकात हुई उन्होंने हिंदी फिल्मों की सुपरस्टार रीना राय से मुलाकात कराई !रीना राय ने खुद अपने निवास पर बुलाकर अपने जमाने मसहूर डारेक्टर व एक्टिंग मास्टर भीम सिंग थापा से एक्टिंग के गुण सिखाई ! बाद में भोजपुरी फ़िल्म रिहाई में अभिनय करने का मौका दिलाया। इस बाबत जब लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक आवास आये गौतम गोविंदा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में आने के लिए काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा। आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता पिता के आशीर्वादों से हूं अभी तक लगभग एक दर्जन फिल्मो में काम किया हूं मेरी आने वाले फिल्मो में इंग्लिश बोला ए बलमुवा, नागिनिया, पियवा हिंदुस्तानी व डायन है और मैं भोजपुरी डारेक्टर रितेश ठाकुर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी कर रहा हूं। अभी तक मैं आदित्य ओझा, दिनेश लाल यादव निरहुवा, प्रमोद प्रेमी इत्यादि लोगो के साथ काम करने का मौका मिला। भविष्य में मेरी तमन्ना है की मैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व भोजपुरी के महानायक रवि किशन के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूँगा।

भोजपुरी फ़िल्म “सुगना 2” में दमदार अभिनय से मिली पहचान

केराकत, जौनपुर। जौनपुर की माटी इतनी ऊर्जावान है कि प्रतिभावान कलाकारों की एक बड़ी खेप हर क्षेत्र में सफलता के झण्डे बुलंद कर रही है। रूपहले पर्दे पर शिराज-ए-हिन्द के कई लाल अपनी कामयाबी का डंका बजा रहे हैं। एक कहावत है कि रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता.. फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता.. उक्त मसल को चरितार्थ किया गरीब किसान परिवार के बेटे गौतम गोविंदा ने.. जिसने छोटे से गांव से मायानगरी में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में अपने आप को स्थापित किया है।

जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर केराकत तहसील अंर्तगत सेनापुर गांव निवासी सुभाष कनौजिया के तीन बेटो में दूसरा बेटा गौतम कनौजिया उर्फ गौतम गोविंदा जिसे बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। सेनापुर विद्यालय से अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी कर 2006 में सपनो की नगरी मुंबई में जाकर अपनी किस्मत को आजमाने लगे। उनके सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी रोटी की थी तो वह न्यूरोथेरपी का काम करने लगे। गौतम बताते हैं कि न्यूरोथैरेपी प्राकृतिक चिकित्सा की थेरेपी होती है जो हड्डियों, जोड़ो, मांसपेशियों, रक्ततंत्र एवं नाड़ी तंत्र पर काम करती है यह शरीर के विभिन्न निष्क्रिय अंगो की सक्रियता बढ़ाने में सहायक है।

इसी दौरान उनके भाग्य को पलटते देर नही लगी एक दिन भोजपुरी अभिनेत्री नगमा की सेक्रेटरी सुनित्रा लाल से मुलाकात हुई उन्होंने हिंदी फिल्मों की सुपरस्टार रीना राय से मुलाकात कराई !रीना राय ने खुद अपने निवास पर बुलाकर अपने जमाने मसहूर डारेक्टर व एक्टिंग मास्टर भीम सिंग थापा से एक्टिंग के गुण सिखाई ! बाद में भोजपुरी फ़िल्म रिहाई में अभिनय करने का मौका दिलाया। इस बाबत जब लॉकडाउन के दौरान अपने पैतृक आवास आये गौतम गोविंदा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में आने के लिए काफी संघर्षो का सामना करना पड़ा।

आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता पिता के आशीर्वादों से हूं अभी तक लगभग एक दर्जन फिल्मो में काम किया हूं मेरी आने वाले फिल्मो में इंग्लिश बोला ए बलमुवा, नागिनिया, पियवा हिंदुस्तानी व डायन है और मैं भोजपुरी डारेक्टर रितेश ठाकुर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी कर रहा हूं। अभी तक मैं आदित्य ओझा, दिनेश लाल यादव निरहुवा, प्रमोद प्रेमी इत्यादि लोगो के साथ काम करने का मौका मिला। भविष्य में मेरी तमन्ना है की मैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व भोजपुरी के महानायक रवि किशन के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूँगा।

खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY *खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY* https://tejastoday.com/farm-laborers-union-submitted-memorandum-to-sdm-tejastoday/ Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। मोबाइल की चोरी के आरोपी ने किया जानलेवा हमला | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। सरपतहां थाना अंतर्गत ईशापुर ग्राम सभा के रामजी गुप्ता पुत्र प्रीतम गुप्ता ने सनी विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा पर गांव में से 12 मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है। रामजी गुप्ता ने बताया कि चोरी हुई 12 मोबाइलों में से एक मोबाइल उनकी भी थी जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो वह सनी विश्वकर्मा के घर मोबाइल मांगने गए। अन्य लोग जिनकी मोबाइल चोरी हुई थी वह लोग भी सनी के घर मोबाइल मांगने के लिए गए तो संदीप विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा, शंकर पुत्र स्वर्गीय चौथी विश्वकर्मा, निन्हू पुत्र चौथी विश्वकर्मा, सूरज पुत्र निन्हू विश्वकर्मा, सचिन पुत्र निन्हू विश्वकर्मा, मुन्नी लाल पुत्र चौथी विश्वकर्मा आदि लोग मिलकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा, लात-घूंसा, ईट, सरिया, बसूला आदि से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे रामजी गुप्ता के घर के दीपक, विनोद, गेना देवी को गंभीर चोटें आई हैं। गेना देवी का सिर फट गया है और गहरी चोट आई है। इसके संबंध में पीड़ित ने सरपतहां थानाध्यक्ष को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर तहरीर दिया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया की संदीप विश्वकर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा आदि लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैंक सायरन बजने से बाजार वासियों में दहशत का माहौल |#TEJASTODAY नवनीत यादव सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेहरू नगर शाखा में अचानक बैंक में सायरन बजने लगा सायरन बजने की आवाज सुन कर बाजार वासियों में दहशत का माहौल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नेहरू नगर शाखा में करीब शाम को बैंक में सायरन बजने लगा बाजार के लोग घबरा गए। तुरंत लोगों ने बैंक के कर्मचारी कौशल पाल को फोन कर बताया कौशल ने अपने उच्चाधिकारियों को सुचना दी। उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद जाकर सायरन बंद हुआ। तब जाकर बाजार का माहौल शांत हुआ। इस विषय पर बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग अपने समयानुसार बैंक को बंद करके जा रहे थे जफराबाद पहुंचे थे तभी कौशल का फोन आया हम लोग वापस आये और बैंक खोलकर चेक किया कोई फाल्ट नही मिला। इनबाक्स कुछ दिन पहले बैंक में सायरन बंद होने से चोरी होने से बचा बैंक सिरकोनी। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा नेहरू नगर में 10 जुलाई को चोरों ने छत पर लगी गिरिल को काट कर बैंक में घुसे। लाकर तोड़ने का प्रयास किया था। लॉकर का हैंडिल टूट गया था लॉकर खोलने में असफल थे। चोरी तो नही हुई थी लेकिन बैंक में लगे सीसीटीवी वायर को काट दिया और काफी नुकसान हुआ था। जिसकी पुलिस आज तक छानबीन करती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent