खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के नौली गावं से मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम को खेतासराय पुलिस को तीन शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे चार चोरी की हुई बाइक बरामद हुई। वाहन चोरी के आरोपी तहसील तथा बारात आदि से वाहन चोरी करते थे।
पकड़े गए आरोपी बिंदु कुमार गौतम तथा रानू उर्फ अजय कुमार निवासी मानीकलां तथा रविलाल गौतम निवासी रवनिया खपड़ैल थाना करौंदीकलां जनपद सुल्तानपुर शामिल है। तलाशी में बिंदु कुमार गौतम के पास से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व दो ज़िन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है।पकड़े गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राजेश यादव, पुलिस उप निरीक्षक मोहम्मद सैफ, प्रेम किशोर सिंह, आसुतोष कुमार गुप्ता व हेड कांस्टेबल अनन्त कुमार यादव शामिल रहे।