Jaunpur News : गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. केपी यादव नहीं रहे

Jaunpur News : गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा. केपी यादव नहीं रहे

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. केपी यादव का निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य दलों व लोगों में शोेक की लहर दौड़ गयी। परिजनों के अनुसार उनकी तबियत खराब थी जिसके चलते उनका उपचार लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। छोटे भाई व सहायक अध्यापक चंद्र प्रकाश यादव के अनुसार डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। परिजनों ने बताया कि 6 दिन पहले उन्हें तेज बुखार हुआ जिसके बाद प्लेटलेट्स कम होने की बात सामने आई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये जहां इनकी स्थिति गभीर हो गई।

डाक्टरों ने बताया कि किडनी और लीवर में इंफेक्शन हो गया है। 3 दिन पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि किडनी काम करना बंद कर दी है और लीवर में ज्यादा इंफेक्शन हो गया है। वेंटिलेटर पर रखे गए थे। जौनपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके डा. यादव 36 बार गिरफ्तार हुए हैं। उनका जन्म धर्मापुर ब्लाक के उतरगांवा में एक सामान्य परिवार में हुआ था। प्राथमिक शिक्षा धर्मापुर जूनियर हाईस्कूल से हुई थी तथा हाईस्कूल नगर पालिका जौनपुर और इंटर बीआरपी कालेज से किए थे। गोरखपुर विश्वविद्यालय से कमेस्ट्री से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद बीएचयू वाराणसी में अंतर विषयी शोध छात्र के रूप में उनका सेलेक्शन हुआ था।

वह पढ़ाई के साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। बताया जा रहा है कि सन् 1986 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की क्रांति रथ यात्रा से ही डा. यादव समाजवादी पार्टी से पूरी तरह से जुड़ गए थे। हालांकि अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थे। इस बीच उनका चयन सिरामिक इंजीनियरिता में रिसर्च एसोसिएट में हो गया। उनके 25 शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए और उन्होंने अधौगिक क्षेत्रों के दूषित पानी को शुद्ध करने का अविष्कार भी कई किए थे। श्री यादव अपने पीछे 2 पुत्रों व 2 पुत्रियों सहित नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके अंतिम संस्कार यात्रा में हजारों लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Prajapati Samaj meeting concluded Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent