Jaunpur News : सीडीओ ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों को लगायी फटकार अजय विश्वकर्मा सिद्दीकपुर, जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में सीडीओ सलीम साई तेजा ने निरीक्षण किया और मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य बंद होने से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए तत्काल काम शुरू कराने का निर्देश दिया। तीन दिन से मेडिकल कालेज का सभी तरह के इलेक्ट्रिकल व भवन निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बंद है।
कंक्रीट व श्रमिकों ने भुगतान न होने के कारण हड़ताल कर दिया। जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दूसरे दिन हुई। इसके बाद मेडिकल कालेज के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी सीडीओ सलीम साईं तेजा ने बुधवार को मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। सभी तरह के निर्माण कार्य बंद होने पर जिम्मेदारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई । उन्होंने राजकीय निर्माण निगम, टाटा और बालाजी निर्माण ऐजेन्सी को सख्त निर्देश दिया कि कल से काम जल्द को जल्द चालू करा दिया जाए। अन्यथा कंपनी के ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इलेक्ट्रिकल व कंक्रीट का भुगतान ना होने के कारण तीन दिन से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य बंद है।
सीडीओ ने सेकंड सेमेस्टर मेडिकल बैच चालू होने के लिए व्यवस्थाओं का प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और छात्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रधानाचार्य शिवकुमार को सख्त निर्देश दिया छात्रों को सभी सुविधाएं हर हाल में मुहैया कराई जाय। मेडिकल कालेज का निर्माण व तैयारी व्यवस्थाओं की निगरानी भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि कल से कार्य शुरू हो जाएगा और जल्दी श्रमिकों का भुगतान करा दिया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।