Advertisement

रक्षाबंधन के दिन दिखा सिरकोनी बाजार में जाम का झाम, घंटों फंसे लोग | #TEJASTODAY

रक्षाबंधन के दिन दिखा सिरकोनी बाजार में जाम का झाम, घंटों फंसे लोग | #TEJASTODAY

रक्षाबंधन के दिन दिखा सिरकोनी बाजार में जाम का झाम, घंटों फंसे लोग | #TEJASTODAY सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय बाजार में जाम लगने से लोग घंटों फंसे रहे। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। सही कसर बड़े वाहनों के घुसने से पूरी हो गई। सुबह से लेकर शाम तक लोग शहर के बाजारों में जाम से जूझते रहे। सोमवार को आखिरी सावन महीना समाप्त व दो दिन लॉक डाउन होने के चलते दो दिनों से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। सोमवार को रक्षा बंधन होने की वजह से बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। इससे क्षेत्र के बाजारों में दबाव बढ़ गया। सोमवार सुबह से ही सिरकोनी के बाजार में जाम लग गया। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों ने सड़क पर ही वाहन पार्क कर लिए। इसके अलावा हाईबे होने के वजह से बाजारों में चार पहिया वाहन भी घुस गए। इससे बाजारों में जाम लगने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। बाजार का आलम यह था कि हाईबे व लोकल बाजार होने के नाते भीड़ ज्यादा होती है। दोपहर तक रुक रुक जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कहीं भी यातायात पुलिस को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जाम में फंसे वाहन चालक आपस में उलझते भी नजर आए।

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय बाजार में जाम लगने से लोग घंटों फंसे रहे। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। सही कसर बड़े वाहनों के घुसने से पूरी हो गई। सुबह से लेकर शाम तक लोग शहर के बाजारों में जाम से जूझते रहे। सोमवार को आखिरी सावन महीना समाप्त व दो दिन लॉक डाउन होने के चलते दो दिनों से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

सोमवार को रक्षा बंधन होने की वजह से बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। इससे क्षेत्र के बाजारों में दबाव बढ़ गया। सोमवार सुबह से ही सिरकोनी के बाजार में जाम लग गया। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों ने सड़क पर ही वाहन पार्क कर लिए।

पत्रकार सौरभ सिंह की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

इसके अलावा हाईबे होने के वजह से बाजारों में चार पहिया वाहन भी घुस गए। इससे बाजारों में जाम लगने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। बाजार का आलम यह था कि हाईबे व लोकल बाजार होने के नाते भीड़ ज्यादा होती है। दोपहर तक रुक रुक जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कहीं भी यातायात पुलिस को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जाम में फंसे वाहन चालक आपस में उलझते भी नजर आए।

युवा पत्रकार तन्मय बरनवाल की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के चिरैयामोड़ पर बाइकों की आमने-सामने भिडंत में पति-पत्नी व दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति व दो बच्चों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय रुद्र प्रताप सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी 29 वर्षीय अमरीका व बेटा तीन वर्षीय हिमांशु, पांच वर्षीय बेटी नैन्शी को लेकर आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के हेवती गांव स्थित ससुराल राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बहन का राखी बांधने से पूर्व मौत से ससुराल व मायके में कोहराम मचा है। श्रद्धांजलि सभा आयोजित | #TEJASTODAY जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव की भाभी केवला देवी 45 वर्ष पत्नी डा. रमाकांत यादव के निधन पर महासंघ के पदाधिकारियों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। केवला देवी कैंसर रोग से पीड़ित थी। श्रद्धांजलि सभा में डा. रमाकांत यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव, पंधारी लाल यादव, छबिराज यादव, दीपेंद्र सिंह यादव, डा. यादवेन्द्र, योगेन्द्र सिंह यादव, रमेश यादव, प्रकाश यादव, अमर नाथ यादव, रामधर यादव, रामदुलार पाल, साबिर हसन, मोहन लाल यादव, भोला यादव, भोला मौर्य, किसान यादव, सभाराज यादव, श्यामजी यादव, डा. सीबी यादव आदि मौजूद रहे। जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के ग्रामसभा कलिंजरा के बसरा निवासी राजेंद्र, राधेश्याम, विशंभर, रामकृपाल चौहान आदि के घर जाने के लिये रास्ता उपलब्ध नहीं है। आरोप है कि इनके घर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। जो रास्ता उपलब्ध है उसके ऊपर घास, फूंस और गड्ढे हो गये हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के निस्तारण की मांग किया है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं  | #TEJASTODAY Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645 Shubham Offset की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent