नियमों को ताख पर रखकर कट रही अवैध कालोनी

नियमों को ताख पर रखकर कट रही अवैध कालोनी

अनिल कश्यप
हापुड़। जनपद में इन दिनों एचपीडीए की नाक के नीचे अवैध कालोनियां कट रही हैं और एचपीडीए विभाग आंख मूंदकर कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। लगातार अवैध प्लाटिंग से सम्बंधित चलाई जा रही खबरों के बाद भी एपीडीए विभाग इनकी तरफ ध्यान देने से चुकता नजर आ रहा है जिससे एचपीडीए और अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं की सांठ-गांठ का साफ होना देखने को मिलता है। एचपीडीए विभाग द्वारा अवैध बिल्डरों से सांठ-गांठ कर अवैध कालोनियों को बढ़ावा देकर सरकार के राजस्व को चूना लगाने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि ऐसा ही मामला जनपद के थाना देहात क्षेत्र में ततारपुर फ्लाईओवर के पास बन रही अवैध कालोनियों से सामने आया है जहां एचपीडीए विभाग की मिलीभगत से अवैध कालोनियां रातों-रात काटी जा रही हैं। यहां पर निर्माण भी रातों-रात किया जा रहा है। विभाग द्वारा कार्यवाही करने के बाद भी रातो रात अवैध कालोनियों में बिल्डिंग बनकर खड़ी हो रही है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एचपीडीए विभाग व भू-माफियाओं के मिलीभगत के कारण ही यह सब होना संभव हो पा रहा है।

एपीडीए विभाग भू माफियाओं के साथ मिलकर सरकार के राजस्व को चूना लगाने में लगा हुआ है लेकिन एचपीडीए और भू माफियाओं के मिलने से के बाद कट रहे अवैध कालोनियों में रहने वाले भोली भाली जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। एचपीडीए व भू माफियाओं की मिलीभगत के चलते अवैध कालोनियों में सपनों का घर बनाने वाले आम आदमी को भविष्य में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। इसके बाद भी इसकी तरफ न प्रशासन ही ध्यान दे रहा है और न ही सरकार ध्यान दे रही है। भू-माफिया अवैध कालोनी काटने में लगे हुए हैं और कार्यवाही करने वाला प्रशासन आंख बंद कर सोया हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent