कार्यों को 30 मई तक पूर्ण कराने के लिये डीएम ने दिये निर्देश
कार्यों को 30 मई तक पूर्ण कराने के लिये डीएम ने दिये निर्देश
आरके धनगर
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा०खं०) तथा अवर अभियन्तागण लोनिवि (प्रासं) राहुल शर्मा, सतेन्द्र सिंह, मुकेश गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुँवर आशीष, मोहम्मद आरिफ, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक मैसर्स आरपी इंफावेंचर प्रालि आगरा दिनेश राठौर को अंतिम चेतवानी निर्गत की है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में मथुरा-डीग मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग-94) गोवर्धन आबादी क्षेत्रों में नालों सहित मार्ग फोर लेन मार्ग में चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य को 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना था। भौतिक प्रगति माह मार्च में 88 प्रतिशत थी तथा भौतिक प्रगति माह अप्रैल मात्र 90 प्रतिशत है जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को अंतिम चेतवानी निर्गत करते हुए कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।





