इस चौकी का चर्चित जवान कर रहा सब्जी व दूध वालों से धन उगाही | #TEJASTODAY

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र की बीबीगंज पुलिस चौकी पर लाक डाउन के नाम पर दूध और सब्जी विक्रेताओं की काफी फजीहत हो रही है। चौकी पर तैनात पुलिस का एक चर्चित जवान उन्हें बैठाकर धन उगाही कर रहा है। जिसमें चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति देखने को मिली। शासन का निर्देश है कि सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लाक डाउन होगा। जिसमें आवश्यक वस्तुओं दूध, दवा, फल, सब्जी की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बावजूद इसके बीबीगंज पुलिस चौकी का एक चर्चित जवान दूधियों और सब्जी के ठेले खोमचे वालों के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें घंटों चौकी पर बैठाकर धन उगाही करता रहा। सिपाही के इस कृत्य में चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति रही। मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी को दिए जाने पर गरीब ठेले खोमचे वालों को सिपाही के प्रकोप से निजात मिल सकी। मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। मामले की जांच कराकर दोषी जवान पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र की बीबीगंज पुलिस चौकी पर लाक डाउन के नाम पर दूध और सब्जी विक्रेताओं की काफी फजीहत हो रही है। चौकी पर तैनात पुलिस का एक चर्चित जवान उन्हें बैठाकर धन उगाही कर रहा है। जिसमें चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति देखने को मिली।

https://tejastoday.com/the-death-anniversary-of-phoolan-devi-celebrated-in-the-socialist-hut-tejastoday/

शासन का निर्देश है कि सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लाक डाउन होगा। जिसमें आवश्यक वस्तुओं दूध, दवा, फल, सब्जी की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बावजूद इसके बीबीगंज पुलिस चौकी का एक चर्चित जवान दूधियों और सब्जी के ठेले खोमचे वालों के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें घंटों चौकी पर बैठाकर धन उगाही करता रहा।

पंकज बिंद महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दिलशादपुर निवासी श्री राजेश विश्वकर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विस्तार में के जिला सचिव की कमान सौंपी गई। जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ की गई श्री विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही का कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मै अपनी पूरी निष्ठा और तन मन धन के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।

सिपाही के इस कृत्य में चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति रही। मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी को दिए जाने पर गरीब ठेले खोमचे वालों को सिपाही के प्रकोप से निजात मिल सकी। मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। मामले की जांच कराकर दोषी जवान पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला नासही स्थित श्री शिव मंदिर में शनिवार को नाग पंचमी का पर्व मंदिर जीर्णोधारक अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द प्रजापति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जलाभिषेक एवं भजन-कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिर में शाम को आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल कीर्तनकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान शिव के कीर्ति से जुड़े भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से हुआ। समापन श्री हनुमान एवं भगवान शंकर के आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आभार पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मास्टर प्रेमचन्द बेनवंशी, राजेन्द्र साहू, डा. राधेश्याम, सुनील प्रजापति, फिरतू राम, फुलारे प्रजापति, अशोक चौरसिया, मनीष साहू, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, राम संजीवन, शिव ज्योति, ट्वींकल आदि उपस्थित रहे।केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द ग्राम में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिए। घायलों में प्रथम पक्ष से संजय यादव 40 पुत्र लालाजी यादव, राजू यादव 15 भैयालाल, बबलू 30 पुत्र लालजी यादव, राजेश 25 पुत्र भैयालाल रहें। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में तारा देवी 45 पत्नी प्रभुनाथ, राजू 22 पुत्र शिवशंकर, शिला 26 पुत्री अशोक, अंजनी 17 पुत्र प्रभुनाथ, किसन 18 पुत्र अरविंद रहें। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुए मारपीट में कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत लतीरपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर चले जिसमें 54 वर्षीय सुरेश पुत्र बनवारी 27 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मीशंकर 60 वर्षीय राम सूरत 35 वर्षीय रामचन्दर पुत्रगण परसोतम 17 वर्षीय निलेश पुत्र राम सूरत 45 वर्षीय इन्दू पुत्र वीरेन्द्र 18 वर्षीय सूरज पुत्र सालिक 35 वर्षीय वेचन पुत्र महगू 24 वर्षीय बिन्दु पुत्र मुन्नी लाल व 22 वर्षीय अजय पुत्र ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रदेव यादव पर दर्ज हुए दर्जनभर गंभीर धाराओं में केस को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में रविवार को नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराए जाने व थानेदार पर कार्यवाही की मांग की है। बताते चलें कि पुलिसिया उत्पीड़न से आक्रोशित अधिवक्ता गत 14 जुलाई से संघ के अध्यक्ष एडवोकेट राजदेव यादव के नेतृत्व में अनवरत अनिश्चितकालीन धरना पर हैं। रविवार को राज्यमंत्री गिरीश यादव के आवास पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर अधिवक्ता पर लगे फर्जी मुकदमे को वापस लेने और थानेदार पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एडवोकेट रामदास पासवान, लालचंद गौतम, रामलाल यादव, वीरेंद्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, शारिक खान, राजीव सिंह, रामजी चौरसिया, महन्तदेव यादव, रामहित यादव, लालता प्रसाद यादव, धर्मेंद्र यादव, अमरेन्द्र सिंह गुड्डू, कुंज बिहारी, रामदास पासवान, रामलाल यादव, वीरेन्द्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, ताहिर खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent