चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र की बीबीगंज पुलिस चौकी पर लाक डाउन के नाम पर दूध और सब्जी विक्रेताओं की काफी फजीहत हो रही है। चौकी पर तैनात पुलिस का एक चर्चित जवान उन्हें बैठाकर धन उगाही कर रहा है। जिसमें चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति देखने को मिली।
शासन का निर्देश है कि सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लाक डाउन होगा। जिसमें आवश्यक वस्तुओं दूध, दवा, फल, सब्जी की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बावजूद इसके बीबीगंज पुलिस चौकी का एक चर्चित जवान दूधियों और सब्जी के ठेले खोमचे वालों के साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें घंटों चौकी पर बैठाकर धन उगाही करता रहा।
सिपाही के इस कृत्य में चौकी प्रभारी की मौन स्वीकृति रही। मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी को दिए जाने पर गरीब ठेले खोमचे वालों को सिपाही के प्रकोप से निजात मिल सकी। मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई। मामले की जांच कराकर दोषी जवान पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।