हर मर्ज का एक दवा Asclepius Wellness, रेनाटस नोवा को देता है टक्कर, पैसे कमाने का भी है ​जरिया

हर मर्ज का एक दवा Asclepius Wellness, देता है टक्कर, पैसे कमाने का भी है ​जरिया

Asclepius Wellness Company and Product Details in Hindi

इस लेख में हम एक MLM Company के बारे में बात करेंगे, जिसका नाम है, Asclepius Wellness Private Limited। कई लोगों के मन में इस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को लेकर कई सवाल है और सोचते है, कि Asclepius Wellness Fake तो नहीं?तो चलिए AWPL की सच्चाई जानते है और निम्न सवालों के जवाब देखते है।

  • Asclepius Wellness Business Plan क्या है?
  • Asclepius में इनकम कैसे होगी?
  • Asclepius Wellness Products क्या है?
  • AWPL से जुड़े या नहीं?

AWPL CompanyAsclepius Wellness Private Limited, इसे Asclepius Wellness या AWPL नाम से जाना जाता है, जो एक MLM कंपनी है।AWPL अक्टूबर, 2014 में दिल्ली से MCA (Ministry of Corporate Affair) के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।इसके डायरेक्टर संजीव कुमार (MD), चांद रायपुरिया व अमित कुमार है। इसका हेड ऑफिस द्वारका, नई दिल्ली में है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997awpl-founderडायरेक्टर संजीव कुमार 

AWPL भारत सरकार की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है और इस कंपनी को भारत में MLM Business Plan चलाने की अनुमति है।Asclepius ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका मतलब दवाइयो के भगवान होता है। AWPL, आयुर्वेदिक हेल्थ, सप्लीमेंट व बीयूटी प्रोडक्ट की निर्माता कंपनी है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर, राजस्थान में स्थित है।AWPL में लोगों को बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ना होता है और जुड़ने के लिए 3000 से 15000 रूपये के बीच की ख़रीद करनी होती है। साथ ही कई लोगों ने कहा है, कि उनसे Joining Kit के 600 रूपये भी लिए है। जिसके बारे में AWPL की वेबसाइट पर नहीं बताया गया है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

AWPL Company Profile

Registered NameASCLEPIUS WELLNESS PRIVATE LIMITED
CINU51909DL2014PTC272296
Incorporated On07 October 2014
DirectorsMAM CHAND RAIPURIYA, AMIT KUMAR, SANJEEV KUMAR
Head OfficeDWARKA, NEW DELHI
WebsiteAsclepiuswellness.com
ProductsHealth Care, FMCG, Agriculture, Food

AWPL Business Plan in Hindi

MLM कंपनी होने के कारण AWPL में लोगो को बतौर प्रत्येक्ष विक्रेता/डायरेक्ट सेलर/डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होता है।उसके बाद डायरेक्ट सेलर को कंपनी के प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर कीमत पर (डिस्ट्रीब्यूटर कीमत MRP से कम होती है) खरीदना होता है। प्रॉडक्ट डायरेक्ट सेलर खुद इस्तेमाल कर सकते है या आगे MRP पर बेच भी सकते है।AWPL से जुड़ने पर इनकम कैसे होगी? इसे हम दो आसान भागो में समझ सकते है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

प्रोडक्ट खरीद-बिक्री

जब आप किसी MLM कंपनी से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ते है, तो आपको कंपनी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस (DP) पर देती है, जो MRP से कम होती है।अगर आप उस प्रोडक्ट को खुद उपयोग करते है, तो पर्सनल-सेविंग होगी और अगर आप प्रोडक्ट को आगे MRP पर बेचते हो, तो आपको रिटेल प्रॉफिट होगा। जैसे आपने AWPL से 100 रुपये के प्रोडक्ट खरीदे है, जिसकी MRP 120 रुपये है। अब आप उस प्रोडक्ट को खुद इस्तेमाल करेंगे, तो 20 रुपये की बचत मान लो। अगर आप उस प्रोडक्ट को आगे 120 रुपये MRP पर बेचते है, तो आपका 20 का रिटेल प्रॉफिट हुआ।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

रिक्रूटमेंट

डायरेक्ट सेलर बनने के बाद आप और भी लोगो को अपने नीचे AWPL से जोड़ सकते है। जो लोग आपके नीचे जुड़ेंगे उन्हें डाउनलाइन कहेंगे और जिन्होंने आपको जोड़ा है, वो आपकी अपलाइन है।अब जब भी कोई आपकी डाउनलाइन में AWPL के प्रोडक्ट ख़रीदेगा। उस से आपको और आपकी अपलाइन को कुछ प्रतिशत प्रॉफिट मिलेगा। ये प्रॉफिट कैसे और कितना मिलेगा, इसके बारे में हम Income Plan में बात करेंगे। ध्यान रखे, कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी सिर्फ लोगो को जोड़ने का पैसा नहीं दे सकती। ऐसा करना डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के खिलाफ है।आपकी जो भी MLM से इनकम होगी, वो आपकी और आपकी डाउनलाइन में की गयी प्रोडक्ट बिक्री पर होगी।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

AWPL Products

आज के समय में अधिकतर MLM कंपनियां हेल्थ, वैलनेस व सप्लीमेंट पर ज्यादा ध्यान देती है। क्योकी इसमें प्रॉफिट ज्यादा होता है और इन्हें लोगो की जरूरत बनाया जा सकता है, जिससे ज्यादा बिक्री व प्रॉफिट मिलता है।
AWPL आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है, जो मुख्यत निम्न केटेगरी से है।

  • Wellness
  • Hair Care
  • Oral Care
  • Beauty Care
  • Food Products

AWPL के हर प्रोडक्ट पर पहले से निश्चित SP (Sales Points) होते है और DP व MRP दी होती है। आप नीचे लिंक पर जाकर AWPL की पूरी प्रोडक्ट लिस्ट देख सकते है।

उदाहरण के लिए, Asclpius DentoDoc 100ml Toothpaste की MRP 239 रुपये है। जिसकी खरीद पर 1 SP मिलती है और AWPL के डायरेक्ट सेलर को यह प्रोडक्ट 199 रुपये का मिलेगा।awpl-products-detailsAWPL की प्रोडक्ट रेंज अन्य बड़ी MLM कंपनियों जितनी नहीं है। वही AWPL के प्रोडक्ट आपको थोड़े से महंगे लगेंगे, अगर इन्हें आप रोज़ाना में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट से तुलना करे। वही कई लोग प्रोडक्ट इस्तेमाल के बाद शिकायत करते है।

AWPL Compensation Plan

अब हम बात करते है, AWPL के Compensation यानी इनकम प्लान की।डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार आपको AWPL से जुड़ने की कोई फीस नहीं देनी है। लेकिन जुड़ने के लिए इसमें कुछ प्रोडक्ट ख़रीदने होते है।AWPL, 5 तरह की इनकम देने का दावा करती है, जो निम्नलिखित है।

  1. Sales Commission
  2. Monthly Sales Performance Commission
  3. Star Sales Leadership Commission
  4. Ambassador Club Leadership Commission
  5. Repurchase Commission on sales

AWPL की हर प्रोडक्ट खरीद पर फिक्स SP (Special Points) मिलते है, जिनका इस्तेमाल इनकम गिनने के लिए किया जाता है। 1 SP 98 रुपये के बराबर होती है। इस एक आर्टिकल मे पूरी प्लान को नहीं समझा सकते है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

क्या AWPL से जुड़ना चाहिए?

यह फैसला पूरी तरह से आपका होना चाहिए। सबसे पहले आपको MLM को अच्छे से समझना होगा।

  • MLM क्या है?
  • MLM मे किन स्किल्स की जरूरत होती है ?
  • और क्या मै MLM कर पाऊँगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है। दुसरी ओर, MLM में सफल होने के लिए ३ से ४ साल लगातार मेहनत की जरूरत होती है। जिसमें आपको बड़ा डाउनलाइन नेटवर्क बनाना होता है और उसके लिए मार्केटिंग और प्रेज़ेंटेशन स्किल की जरुरत होती है।MLM के बाद आपको AWPL का प्लान पेपर पर पूरा समझना होगा। ये जानने के बाद ही फैसला करे, कि कितनी पर्सनल और डाउनलाइन सेल्स पर कितनी इनकम होगी। अन्यथा ऐसा होगा, कि आपको तैरना नहीं आता और सीधे समुन्द्र मे कूद गए।इन सबके बाद ही आप MLM में कदम रखने का सोचे, क्योकि सिर्फ खाली दिखावे और किसी के कहने पर ना जुड़े। क्योकि जुड़ने के बाद आपके परिवार व दोस्तो पर भी इसका प्रभाव रहेगा।साथ ही हमारे देश में बहुत सी अन्य MLM कंपनियां है, जो AWPL के प्रतिनिधि है।Vestige, Modicare, Forever livings, व IMC जैसी अन्य और भी कंपनिया है। जिनके पास ज्यादा रेंज के प्रोडक्ट है और इनके प्रोडक्ट AWPL से ज्यादा प्रीमियम भी है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

सवाल जवाबAWPL Joining Fees कितनी है?

AWPL से जुडने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी है, लेकिन AWPL में जुडते समय 600 रुपये किट का लेना पड़ता है। इसमें व्यपार शुरू करने के लिये कुछ प्रॉडक्ट खरीदने पड़ते है।

AWPL से कैसे जुड़े?

AWPL से जुडने का सबसे आसान तरीका यही है, कि किसी भी पुराने AWPL के डायरेक्ट सेलर से संपर्क करे और वे आपकी ID लगवा देंगे।

अन्यथा आप AWPL की ओफिसियल साइट asclepiuswellness.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर ले।

AWPL लीगल है

AWPL लीगल कंपनियों में है। AWPL, MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और इसे भारत मे डायरेक्ट सेलिंग करने की अनुमति है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

AWPL से कितना पैसा कमा सकते है?

AWPL से होने वाली इनकम पूरी तरह से आपकी और आपके डाउनलाइन द्वारा की गयी कंपनी के प्रॉडक्ट खरीद पर निर्भर करती है। आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करते है उतना ज्यादा इनकम कर सकते है।

AWPL के प्रॉडक्ट कहा से मिलेंगे?

AWPL के प्रॉडक्ट डायरेक्ट सेलर AWPL की नजदीकी ब्रांच से ले सकते है।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मो. 9151640745, 7007529997

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है, कि यह लेख Asclepius Wellness Business Details in Hindi आपके लिए मददगार होगा। इसके साथ-साथ आपको AWPL के Income Plan व Products के बारे में जानने को मिला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent