बीत गयी बड़ी लम्बी अवधि, गोमती की भी सुध लो जनप्रतिनिधि

बीत गयी बड़ी लम्बी अवधि, गोमती की भी सुध लो जनप्रतिनिधि

जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। गोमती मित्र मंडल स्वच्छता जागरूकता के साथ जन सरोकार से जुड़े हर मुद्दों एवं राष्ट्रहित के मुद्दों पर भी लगातार सक्रिय रहते हुए आम जनमानस को जागरूक करता रहता है। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव के वक्त गोमती मित्र कैसे शांत बैठ सकते हैं। लगातार मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना। क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के प्रति प्रत्याशियों को अवगत कराते रहना अपना मुख्य दायित्व समझते हैं। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि गोमती मित्रों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।

गोमती की स्वच्छता व सीता कुंड धाम की भव्यता, वरिष्ठ पदाधिकारी डा. दिनकर प्रताप सिंह आगे जोड़ते हैं कि रविवार शाम को होने वाली मां गोमती की आरती में पक्के घाट व सीढ़ियों का न होना समस्या पैदा करता है। रविवार प्रातः साप्ताहिक श्रमदान करके पूरे तट परिसर को साफ करते हुए सभी गोमती मित्रों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर रतन कसौंधन, मुन्ना पाठक, अजय प्रताप सिंह, राम क्विंचल मौर्या, अरविंद सोनी, आलोक तिवारी, सेनजीत कसौंधन दाऊ, सौरभ गुप्ता, सर्वजीत पाल, पवन मौर्य, संतोष अग्रवाल, रुद्र विश्वदीप, श्याम मौर्य, अनिरुद्ध यादव, प्रभात शर्मा, तेजस्व पांडेय, अर्जुन यादव, अभय, आयुष, हैप्पी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent