वज्रपात होने से 7 लोगों की मौत

वज्रपात होने से 7 लोगों की मौत

पटना (पीएमए)। बिहार में मानसून के चलते शुक्रवार की देर रात को जमकर बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वज्रपात होने से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो अलग-अलग गांव में दो की मौत हो गई। जबकि गोपालगंज, सारण, सीवान, गया और रोहतास जिले में एक-एक लोगों की मौत हो गई। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि राज्य सरकार प्रावधानों के अनुसार सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। वहीं पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सगरौवा गांव में बिजली गिरने से सात लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग एक साथ बैठकर बात कर रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई और अचानक वज्रपात हो गया।

स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश को मिला पहला स्थान

वहीं शुक्रवार की देर रात चार घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी पटना के कई इलाकों में भारी जलजमाव है। महज 4 घंटे की बारिश में ही शहर में 145 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश होने से नाले उफना गए। लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

पटना के कंकड़बाग, आशोकनगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, बेउर के आसपास का क्षेत्र, चिरैयाटांड पुल, करबगिहया, मीठापुर बस पड़ाव के आसपास, बाइपास के दक्षिण भाग, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाजार समिति, वाचुस्पति नगर के आसपास की गलियों में पानी भर गया है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent