जुए को लेकर पिता पुत्र में हुआ हंगामा | #TEJASTODAY

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर के चुड़ी मोहल्ले में शनिवार की रात अवैध रूप से चल रहे जुए के अड्डे पर जुआ खेल रहे पिता व उसके पुत्रो के बीच जमकर हंगामा हुआ। बाद में स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ। नगर के चुड़ी मोहल्ले में एक जनप्रतिनिधि के घर में अवैध से जुऐ का अड्डा चलाया जा रहा है। जहां पर जुए में लाखों रूपए का वारा न्यारा होता है वहां पर शनिवार की रात एराकियाना मुहल्ला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति जुआ खेल रहा था। इस बात की जानकारी जब उसके पुत्रों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पिता के जुआ खेलने के कृत्य पर ऐतराज जताया। वहां पर पिता पुत्रो के बीच खूब हंगामा हुआ।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के चुड़ी मोहल्ले में शनिवार की रात अवैध रूप से चल रहे जुए के अड्डे पर जुआ खेल रहे पिता व उसके पुत्रो के बीच जमकर हंगामा हुआ। बाद में स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ।

नगर के चुड़ी मोहल्ले में एक जनप्रतिनिधि के घर में अवैध से जुऐ का अड्डा चलाया जा रहा है। जहां पर जुए में लाखों रूपए का वारा न्यारा होता है वहां पर शनिवार की रात एराकियाना मुहल्ला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति जुआ खेल रहा था। इस बात की जानकारी जब उसके पुत्रों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पिता के जुआ खेलने के कृत्य पर ऐतराज जताया। वहां पर पिता पुत्रो के बीच खूब हंगामा हुआ।

 

Previous articleमासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका | #TEJASTODAY
Next articleकोरोना बढ़ा जिले में दहशत, फिर मिला बड़ी संख्या में पॉजिटिव