फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में 14 अगस्त तक विशेष छूट के साथ लें प्रवेश | #TEJASTODAY

Must Read

- Advertisement -

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के तलीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को राहत देते हुए प्रवेश शुल्क में 14 अगस्त 2020 तक विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। प्रबन्धक नासिर जमाल शेख ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम आर्थिक ​परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रवेश शुल्क में 14 अगस्त 2020 तक विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। छात्र व अभिभावक हित में महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश में दी जा रही विशेष छूट की समय सीमा को 14 अगस्त 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के तलीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को राहत देते हुए प्रवेश शुल्क में 14 अगस्त 2020 तक विशेष छूट देने का निर्णय लिया है।

प्रबन्धक नासिर जमाल शेख ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम आर्थिक ​परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में बीए, बीकॉम, बीएससी के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रवेश शुल्क में 14 अगस्त 2020 तक विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। छात्र व अभिभावक हित में महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश में दी जा रही विशेष छूट की समय सीमा को 14 अगस्त 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आम चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर था। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से गठबंधन से मल्हनी का उपचुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है, ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। हमने सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करें। बुधवार को गोसाईगंज बाजार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिसका दल होता है उसका बल होता है उसकी समस्याओं का हल होता है। 70 साल से जिन- जिन लोगो ने दल बनाया और अपनी समस्याओं का हल कर लिया। सभी समस्याओं का हल राजीतिक दल से ही सम्भव है। कहा कि जो गरीब, किसान, नौजवान है, मछुवारे है जो नदियों के किनारे बसे हुए है। जिले में कई नदियां बहती है ऐसे में हमारी संख्या बल यहां बहुत अधिक है। हमारी संख्या अधिक होने के बावजूद 70 साल से इनको घुमाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं 13 जनवरी 2013 को निषादराज के किले पर संकल्प लिया। मैने 16 अगस्त 2016 में पार्टी का रजिस्टर कराया। 2017 में हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमे मल्हनी में हमारा प्रत्याशी रनर रहा। जबकि भाजपा यहां चौथे स्थान पर थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रत्याशी चुनाव हार गई। मल्हनी में निषाद पार्टी रनर थी। अगर आज चुनाव नही होता तो जब पहला आदमी नही रहा तो दूसरे का नम्बर वैसे ही है। इसलिए निषाद पार्टी मल्हनी चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से चुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। इसीलिए सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करे। डा. संजय निषाद ने कहा कि वे हमारे बड़े भाई तो अपने छोटे भाई को भी बड़ा करने का धर्म बनता है। अब सहयोग करे। कोरोना के कारण हम भीड़ इकठ्ठा नही कर सकते लेकिन पदाधिकारियो के माध्यम से सन्देश दे रहे है कि मतदाताओं तक आप कैसे पहुंचोगे। अपमान सहकर जो अपमान सहता है राजनीति में वही सम्मान का हकदार होता है। इसलिए मतदाताओं के पास जाओ और सही- सही बात बताओ कि भाजपा ने क्या किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगो को बताओ कि भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्रालय दिया है, मत्स्य मंत्रालय दिया है, 20 हजार करोण रुपया दिया है। मछुआरों के लिए स्वास्थ्य बीमा दिया हैं, निषादराज किले को पर्यटन स्थल घोषित किया है जो चमक रहा है। उन्होंने भाजपा को बधाई दिया कि कम से कम श्रृंगेरपुर धाम की मिट्टी व निषादराज किले की मिट्टी है जहां भगवान राम को गले मिलाया, ऐसे जगह जहां भगवान राम को कष्ट में निषादराज ने गंगा पार लगाया था। वहां की मिट्टी और गंगाजल आएगा। राम मंदिर में भी निषादों का सहयोग है, सरकार बनाने में भी निषादों का सहयोग है। कहा कि जनता को जाओ समझाओ और अपने वोट को इकट्ठा करो क्योकि वोट से ही सारा पावर है। जो निष्क्रिय है उन्हें सक्रिय करेगे। और बूथ को मजबूत करेगे। ये तो पूरे प्रदेश की तैयारी चल रही है दुर्भाग्यवश यहां उपचुनाव हो रहा है। निषाद पार्टी रनर थी वही लड़ेगा। कहा कि इस सम्बंध में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बातचीत में अच्छा परिणाम निकलता है। सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिकरारा थाने पर कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन द्वारा आदेश के बावजूद भी दोपहिया सवार लोग न तो मास्क लगाकर चल रहे है न तो हेलमेट लगाकर चल रहे है। ऐसे लोगों के साथ सिकरारा पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है, और सरकारी आदेश का पालन करते हुए दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विगत कई दिनों से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी दोपहिया वाहन चालक सुधरने का नाम नही ले रहे है। कोई बिना मास्क लगाए गाड़ी चला रहा है, तो कोई बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहा है तो कोई डबल सवारियों के साथ चल रहा है। ऐसे ही लोगों को सिकरारा पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान के समय 104 गाड़ियों का चालान किया और 25000 रुपया सम्मन शुल्क वसूला और गुरुवार को दोपहर तक पुलिस नौ गाड़ियों का चालान कर चुकी थी 2100 रुपये सम्मन शुल्क वसूल चुकी थी और चेकिंग अभियान चालू था।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत आशीष पचौरी टूंडला/फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला सिंधी क्षेत्र के...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This