Jaunpur News : सिपाही की दुर्घटना में हुई मृत्यु की खबर लगते ही परिवार में मचा कोहराम

Jaunpur News : सिपाही की दुर्घटना में हुई मृत्यु की खबर लगते ही परिवार में मचा कोहराम

श्यामनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराऊगंज पुलिस चौकी के समीप छातीडीह गांव के निवासी अमरजीत सरोज की शुक्रवार की भोर में मिर्जापुर में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना मे हुई मृत्यु की सूचना से गांव मे कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन मिर्जापुर के चिल्ह थाना पर पहुँचे गए। मिली जानकारी के अनुसार अमलजीत अपनी बाईक यूपी 65/एस एस 5018 से चिल्ह थाना क्षेत्र के शास्त्री बीज के पास पहुँचे थे तभी पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने उनको मिर्जापुर मे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उनकी मौत हो गयी इसके बाद यहाँ परिजनों को सूचना दी गई।

चिल्ह थाना क्षेत्रांर्तगत शास्त्री ब्रीज के पास मोटरसाइकिल सवार यूपी 65 एएस 5018 आरक्षी अमरजीत पीएओ 112090597 सरोज पुत्र बृजानन्द सरोज उर्फ तूफानी निवासी छातीडीह थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो वर्तमान में यातायात पुलिस मीरजापुर में तैनात है। चील्ह से आते समय शास्त्री ब्रीज के पास 2 बजे पीछे से आ रही चार पहिया वाहन यूपी पोलो कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे अमरजीत सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थाना चिल्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अमर जीत सरोज को जिला अस्पताल सदर मीरजापुर भिजवाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी। अमरजीत अपनी पत्नी सुनीता सरोज तथा पुत्री आशियां 14 वर्ष, सन्नो 11 वर्ष, पुत्र चीनू 5 वर्ष के साथ मिर्जापुर में ही रहते थे। मृत्यु की खबर लगते ही पिता तथा बड़े भाई संदीप सरोज सहित गांव के तमम लोग मिर्जापुर पहुँच गए समाचार लिखे जाने तक सूचना है कि दाह संस्कार मिर्जापुर मर ही किया जा रहा है। आरक्षी की दुर्घटना में मृत्यु से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent