युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
तेजस टूडे सं.
कन्हैया लाल
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के गौर मधुकर शाहपुर गांव (मिर्जामुराद) में रविवार की सुबह नौ बजे 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से कमरे में लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से युवती को नीचे उतारकर इलाज हेतु रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गौर गांव मधुकर शाहपुर (मिर्जामुराद) निवासी सियाराम बिन्द के चार पुत्री व एक पुत्र में तीसरे नंबर की पुत्री सोनी बिन्द (20) वर्ष घर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी कुई थी। युवती की मां चंद्रावती देवी व छोटी बहन सौम्या बिन्द घर से दो सौ मीटर दूर खेत में काम कर रही थी। भाई दीपक बिन्द मोहनसराय डाक पार्सल की गाड़ी चलाने गया था। पिता सियाराम राजा तालाब मंडी में सब्जी लेकर गए हुए थे। युवती के भाई ने बताया कि खेत से काम करने के बाद मां चंद्रावती देवी जब घर पर आई तो बहन को आवाज दी कही दिखाई नहीं दी। जब कमरे में जाकर देखी तो रस्सी के सहारे बहन फांसी पर झूली हुई थी। मां के आवाज देने पर आस—पास के लोग जुटे और रस्सी को काटकर बहन को नीचे उतारकर इलाज हेतु रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
युवती के मौत की सूचना पर पिता व भाई घर पहुंचे और शव का दाह-संस्कार करने हेतु शव लेकर जा रहे थे तभी किसी ने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दे दिया। सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा समेत भारी संख्या पर फोर्स पहुंचकर रास्ते में शव को कब्जे में ले ली। पुलिस के सूचना पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची कुतिया युवती के चप्पल को सूंघने के बाद घर से दो सौ मीटर दूर एक खेत में जाकर रुक गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। वहीं युवक के भाई ने पुलिस को तहरीर में फांसी लगाने से मौत बताया है। युवती बी.ए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बीच में युवती को पैरालाइज हो गया तो पढ़ाई छोड़ दी थी जिसकी दवा भी चल रही थी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।