डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
ब्लड बैंक सेण्टर में रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
तेजस टूडे ब्यूरो
अजय पाण्डेय
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न विभागों एवं वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही ओ०पी०डी० में भर्ती मरीज मेवा लाल यादव से ईलाज के सम्बन्ध में जानकारी लिया। एक्सरे कक्ष में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुल 154 डिजिटल एक्सरे किया गया था जिस पर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही साफ-सफाई को बेहतर करने हेतु निर्देशित किया।
कक्ष संख्या 8 में फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये महिला औषधि वितरण कक्ष के लाइन में लगी महिलाओं से बाहर की दवा के बारे में पूछा जिस पर बताया गया कि उन्हें चिकित्सालय से ही दवा प्राप्त हुई है। मुख्य औषधि भण्डार के निरीक्षण के दौरान पाया कि सांप काटने एवं कुत्ता काटने का इन्जेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। स्टाक रजिस्टर एवं फ्रीज में रखी हुई इंजेक्शन को भी देखते हुये रिकार्ड अपडेट होने पर प्रसन्नता जताई। साथ ही एंटी वेनम एवं रेबीज इंजेक्शन के खाली वायल को डिस्कार्ड करने हेतु निर्देशित किया।
इसके पहले जिलाधिकारी ने ब्लड सेन्टर जिला चिकित्सालय जौनपुर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएमएस डा0 केके राय, चीफ फार्मासिस्ट मनोज तिवारी, फार्मासिस्ट शैलेश यादव, एक्सरे टेक्निशियन मनोज राजभर, अनिल त्रिपाठी, ई0एम0ओ0 डा शिवदेव रजक, फार्मासिस्ट आशुतोष पाठक, डा. सैफ, डा. मनोज वत्स, समाजसेवी रविकान्त जायसवाल, शिक्षक नेता अमित सिंह, सै. मो मुस्तफा सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।