सीओ ने एडीएम के चालक को जड़े थप्पड़, पढ़िए पूरी खबर

सीओ ने एडीएम के चालक को जड़े थप्पड़, पढ़िए पूरी खबर

अजय मिश्रा
सिरसागंज, फिरोजाबाद। स्थानीय तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर पार्किंग को लेकर सीओ सिरसागंज के गनर और एडीएम के चालक में कुछ कहासुनी हो गयी जिसके बाद सीओ सिरसागंज ने एडीएम के चालक को चांटा जड दिया। कुछ ही देर में मौके पर कई संगठनों के पदाधिकारी सिरसागंज तहसील पहुंच गये और तहसील में पहुंचकर जमकर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। मालूम हो कि सिरसागंज तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हो रहा था। सुबह समय लगभग दस बजे एडीएम अभिषेक कुमार पहले से ही मौके पर पहुंच गये थे।

उसके बाद जब सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार की गाड़ी तहसील पहुंची तो गाडी खडी करने को लेकर सीओ के गनर व एडीएम के चालक हरिबाबू के साथ कहासुनी हो गयी। इस दौरान सीओ कमलेश कुमार ने हरिबाबू के चांटा जड दिया। हरिबाबू ने सीओ की अभद्रता का विरोध किया तो माहोल गर्म हो गया। तहसील के कर्मचारी, वकील, लेखपाल और अमीनों की तमाम भीड जमा हो गयी।जव घटना की खबर जिले की अन्य तहसीलों में पहुंची तो कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दौजी राम, विवेक यादव, अमीन संघ के रामौतार सिंह, चालक संघ के चोव सिंह वर्मा पहुंच गये और तहसील सिरसागंज में नारेबाजी शुरू हो गयी।

मामले की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गये। फिर सीओ सिरसागंज से राजीनामा करने को कहा लेकिन मौके पर मौजूद विभिन्न संघटनों के पदाधिकारियों ने जिद पकड ली जिसके बाद पुलिस कप्तान की मौजूदगी में सीओ ने एडीएम के चालक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent