बलिया : इण्टरनेशनल अवार्ड राजस्थान 2020 से नवाजे जायेंगे बलिया के संजय

बलिया : इण्टरनेशनल अवार्ड राजस्थान 2020 से नवाजे जायेंगे बलिया के संजय

बलिया। जनपद के युवा कवि एवं भोजपुरी गीतकार संजय सिंह को उनके साहित्यिक एवं सामाजिक योगदान के लिये ‘ट्री ग्रुप इण्टरनेशनल अवार्ड राजस्थान’ की ओर से ट्री ग्रुप इण्टरनेशनल अवार्ड राजस्थान 2020 के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

यह सम्मान उन्हें लखनऊ में संगठन द्वारा आयोजित एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा। बता दें कि श्री सिंह वर्तमान में हैदराबाद में हिन्दी शिक्षक हैं जो बलिया जिले के दादर के मूल निवासी हैं।

वहीं सम्मान दिये जाने की जानकारी होने पर पूरा जनपद अपने इस लाल पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही जनपद के तमाम नेता, समाजसेवी सहित हैदराबाद के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने श्री राजपूत को बधाई दिया है।

Previous articleलखनऊ : राजनैतिक चेतना रैली ने ही स्वजातीय बंधुओं को पहुंचाया है लोकसभाः अजय जायसवाल
Next articleवाराणसी : पिण्डरा विधायक ने कुआर के ग्राम सचिवायल का किया उद्घाटन