तेजस टूडे ब्यूरो
जखनिया, गाजीपुर। भुडकुडा अंतर्गत हुसनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पोखरे में डूबने से युवक की मौत हो गई। संतोष बनवासी पुत्र रामसूरत बनवासी 25 वर्ष अपनी भाभी के साथ गांव के हनुमान मंदिर के बगल में स्थित पोखरे पर छठ करने गया था वही फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। डूबते वक्त हाथ दिखाई देने पर लोगों ने शोर मचाते हुए पोखरे में कूदा और बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो भाई दो बहनों में संतोष सबसे छोटा था। एक साल पहले मऊ जनपद में संतोष की शादी हुई थी। एक माह की बच्ची है। मौत की सूचना मिलते ही छठ घाट पर मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव सहित क्षेत्राधिकारी भुडकुडा बलराम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।