सीधी भिड़ंत के बाद दो डंपरों में लगी आग, एक युवक जिंदा जला, दो घायल

सीधी भिड़ंत के बाद दो डंपरों में लगी आग, एक युवक जिंदा जला, दो घायल

चरखी दादरी, (हरियाणा) पीएमए। दादरी—बाढड़ा मुख्यमार्ग पर बिरही कलां के समीप शुक्रवार सुबह सीधी टक्कर के बाद दो डंपरों में आग लग गई। आग लगने के बाद डंपर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंडियन आइडल 12: सिंगर जावेद अली ने खोली म्यूजिक रियलिटी शोज की पोल

दिल्ली के हंस विहार के मंडोली निवासी मुस्तफीन डंपर चालक है। शुक्रवार तड़के वह बेटे मोहम्मद फरमान (20) के साथ अटेला क्रशर जोन से डस्ट लेने डंपर लेकर दादरी पहुंचा। दादरी-बाढड़ा मार्ग पर बिरही कलां के पास दादरी की तरफ से आ रहे ट्राले के चालक ने ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे मुस्तफीन के डंपर को टक्कर मार दी। इस पर मुस्तफीन स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और उसका डंपर सामने से आ रहे दूसरे डंपर से टकरा गया।

पिता से थी दुश्मनी, रंजिश में बेटे के सिर को पत्थर से कुचल डाला

सीधी टक्कर से दोनों डंपर में आग लग गई। इस दौरान मुस्तफीन खिड़की से कूद गया जबकि साइड की सीट पर बैठे उसके बेटे फरमान को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह डंपर में जिंदा जल गया। वहीं दूसरे डंपर का क्लीनर भी दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी मंगवाई और इसके बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान डंपर की जांच की तो केबिन में चालक के बगल वाली सीट पर मोहम्मद फरमान का कंकाल मिला।

आबकारी व पुलिस ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद

बढ़ रहे सड़क हादसों का ग्राफ
24 जून की रात रावलधी-दिल्ली बाईपास पर दो डंपरों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक डंपर चालक घायल हो गया था जबकि दूसरा भाग गया था। 22 जून को दादरी-बाढड़ा मुख्यमार्ग पर भैरवी राधा स्वामी सत्संग घर के समीप दो ट्रालों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक चालक की मौत हो गई थी और दूसरा चालक घायल हो गया था। इसी तरह दादरी-महेंद्रगढ़ रोड तीन दिन पहले ट्राले के नीचे आने से खेड़ी बूरा निवासी एवं सूबेदार की मौत हो गई थी। वहीं चालक मौके से भाग निकला था।

हादसे में डंपर सवार एक युवक की जिंदा जलने से मौत हुई है। फिलहाल इस संबंध में दूसरे डंपर चालक की शिकायत पर मृतक युवक के पिता पर केस दर्ज किया है। हादसे के कारणों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- बीर सिंह, सदर थाना प्रभारी।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent