घर में घुस रहे युवक को पकड़कर परिजनों ने की मारपीट, हुई मौत
तेजस टूडे ब्यूरो
दीपक कुमार
पीडीडीयू नगर, चंदौली)। बलुआ थाना अंतर्गत फुलवरिया क्षेत्र स्थित एक घर में बीती रात लगभग 2 बजे घुस रहे युवक को घर में पेशाब करने हेतु उठे परिवार के एक लोग द्वारा देखा व पकड़ने का प्रयास किया गया।
इसी दौरान उक्त युवक मौके से भागने लगा और गिर गया जिसको पुनः परिवार के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और मारपीट करने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस उक्त युवक को इलाज हेतु अस्पताल ले गई जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बाबत क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि उक्त घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक युवक के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।