छात्र लोजपा उत्तर प्रदेश ने प्रवासी श्रमिक व ज़रूरतमंद लोगों को भोजन किया वितरण

*ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने का टेंशन खत्म, अब रेडियों की तरह सुन सकते है खबर* *जौनपुर सहित देश विदेश की ब्रेकिंग खबरों को पढ़ने व सुनने के लिए आज ही हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।* https://www.facebook.com/tejastodaynews/?modal=admin_todo_tour

संतोष कुमार सिंह
वाराणसी। छात्र लोजपा उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रवासी श्रमिक व ज़रूरतमन्द लोगों को खाना एवं शुद्ध जल वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश छात्र लोजपा अध्यक्ष अर्पण पाठक ने बताया की छात्र लोजपा निरतंर अपने स्तर पर समाज के प्रति इस महामारी के समय मे योगदान करती आई है और छात्र लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर समाज की तरफ छोटी सी भेंट 500 लोगो को भोजन करा कर दी।

अर्पण पाठक ने बताया कि कैंट स्टेशन और बीएचयू ट्रामा सेंटर पर भोजन और स्वच्छ पानी वितरित किया गया एवं जितने लोगों ने मास्क नही लगाया था उन्हें तीन लेयर मास्क भी वितरित किया गया और सावधानी बरतने के लिए भी जागरूक किया गया। प्रदेश अध्यक्ष छात्र लोजपा अर्पण पाठक ने बताया कि पूरा कार्यक्रम लॉकडाउन के नियम के अंतर्गत हुआ एवं सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष (छात्र लोजपा) सौरभ गोस्वामी, प्रदेश सचिव सुभाष भट्टाचार्य, छात्र लोजपा जिला वाराणासी जिलाध्यक्ष आशु वर्मा, संयोजक गोविंद विश्वकर्मा, रोहित प्रजापति प्रदेश कार्यरणी सदस्य जिला महासचिव योगेश वर्मा, जिला सचिव मेराज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राम दयाल एवं बाकी छात्र लोजपा पदाधिकारी मौजूद थे।

संतोष कुमार सिंह वाराणसी। छात्र लोजपा उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रवासी श्रमिक व ज़रूरतमन्द लोगों को खाना एवं शुद्ध जल वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश छात्र लोजपा अध्यक्ष अर्पण पाठक ने बताया की छात्र लोजपा निरतंर अपने स्तर पर समाज के प्रति इस महामारी के समय मे योगदान करती आई है और छात्र लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर समाज की तरफ छोटी सी भेंट 500 लोगो को भोजन करा कर दी। अर्पण पाठक ने बताया कि कैंट स्टेशन और बीएचयू ट्रामा सेंटर पर भोजन और स्वच्छ पानी वितरित किया गया एवं जितने लोगों ने मास्क नही लगाया था उन्हें तीन लेयर मास्क भी वितरित किया गया और सावधानी बरतने के लिए भी जागरूक किया गया। प्रदेश अध्यक्ष छात्र लोजपा अर्पण पाठक ने बताया कि पूरा कार्यक्रम लॉकडाउन के नियम के अंतर्गत हुआ एवं सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष (छात्र लोजपा) सौरभ गोस्वामी, प्रदेश सचिव सुभाष भट्टाचार्य, छात्र लोजपा जिला वाराणासी जिलाध्यक्ष आशु वर्मा, संयोजक गोविंद विश्वकर्मा, रोहित प्रजापति प्रदेश कार्यरणी सदस्य जिला महासचिव योगेश वर्मा, जिला सचिव मेराज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राम दयाल एवं बाकी छात्र लोजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
Deepak Jaiswal 7007529997, 9918557796
आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent