महन्त राजू दास के बयान पर समाजवादियों में भड़का आक्रोश
महन्त राजू दास के बयान पर समाजवादियों में भड़का आक्रोश
सपाजनों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास द्वारा सोशल मीडिया पर की अमर्यादित टिप्पणी के मामले में आक्रोशित सपाइयों ने राज्य पाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। बुधवार को छात्र सभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सतीष यादव ने दर्जनों लोगों के साथ कस्बे के मुख्य तिराहे पर नारेबाजी करते हुए राजूदास मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे।
उपजिलाधिकारी सचिन यादव को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सतीश यादव ने बताया कि महन्त राजूदास के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर अनंत यादव, आयुष यादव, हिमेश चौधरी, अखिलेश यादव, रवि यादव, श्यामू, आशीष यादव, दिनेश यादव, राज यादव, शैलेन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






