मड़ुवाडीह पुलिस ने गांजा के साथ किया गिरफ्तार
आशुतोष मिश्रा
मडुवाडीह, वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के परीक्षण में थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनारस रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे लाइन पोखरी के पास थाना मडुवाडीह से कुल 750 ग्राम गाजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मंडुवाडीह द्वारा धारा 8/20NDPS ACT पंजीकृत कर बी विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय प्रकाश यादव, कांस्टेबल अशोक यादव आदि शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
