धनुष टूटते ही जय श्री राम के लगे जयकारे, सीता ने पहनाई वरमाला

धनुष टूटते ही जय श्री राम के लगे जयकारे, सीता ने पहनाई वरमाला

अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के रेवली ग्राम सभा में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन आयोजित किया। रामलीला मंचन में मिथिला के राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर का आयोजन करते हैं। जिसमें उनकी शक है कि जो शिव धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ अपनी पुत्री जानकी का विवाह संपन्न होगा। जनक के आमंत्रण पर स्वयंवर में अनेक देशों के राजाओं के साथ गुरु विश्वामित्र भी शामिल होने आते हैं। जिनके साथ राम और लक्ष्मण भी आते हैं।

घोषणा होते ही एक-एक करके सभी राजा धनुष को तोड़ने के लिए जोर लगाते हैं। मगर उसे उठाने में कोई भी राजा सफल न हो सके। जिस पर राजा जनक दुखी होकर कहते हैं की हे “देश देश के राजा गण हम किसे कहें बलशाली है, हमको तो यह विश्वास हुआ पृथ्वी वीरों से खाली है” इतना सुनकर लक्ष्मण का क्रोध बढ़ जाता है और राजा जनक से तीखी नोकझोंक हो जाती है। मुश्किल स्थिति को देखते हुए बगल में बैठे मुनि विश्वामित्र ने श्रीराम को इशारे से धनुष तोड़ने की आज्ञा देते हैं। श्री राम द्वारा धनुष उठाते ही गगनभेदी जय श्रीराम के नारे लगने लगते हैं। तभी वहां परशुराम का आगमन होता है। जिसके बाद लक्ष्मण की परशुराम से भी तीखी नोकझोंक होती है। अंत में परशुराम के धन्वा की चाप चढ़ाकर श्री राम परशुराम की शंका को दूर करते हैं।

जिसके बाद वैदिक विधि विधान से राम विवाह संपन्न होता है। रेवली ग्राम सभा में चल रही रामलीला में स्थानीय लोगों द्वारा काफी धूमधाम से बारात निकाली गई। वहीं जनक की भूमिका श्रवण कुमार अग्रहरी उर्फ बरेली सेठ, भरत व बाणासुर की राजू विश्व कर्मा, रावण की भूमिका अयोध्या मौर्या, मंत्री सुमंत की भूमिका रामनरेश यादव, लक्ष्मण की आदित्य श्रीवास्तव, सीता की श्रवण यादव, परसुराम की वरिष्ठ कलाकार पवन यादव, विश्वामित्र की जुग्गी लाल साहू, राजा की भूमिका सहदेव यादव, तेजभान पंडा, सोनू सहित कई लोगों ने निभाई तथा ग्राम प्रधान राजकुमार अग्रहरी ने बताया कि ये कार्यक्रम सभी के सहयोग से हो रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहता है। अराजक तत्वों पर प्रशासन के साथ साथ जागरूक लोगों के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाती है। इस मौके पर रोहित अग्रहरी, सुरेन्द्र अग्रहरी, संजय अग्रहरी, संरक्षक कल्लू मौर्या, ग्राम प्रधान राजकुमार अग्रहरि सहित तेजतर्रार एसआई सुमित श्योराण, कांस्टेबल अभिषेक निषाद, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent