दुकान तोड़ने की नोटिस लेकर पंहुचे वीडीए अधिकारी, दुकानदारों में मची हड़कंप

जितेंद्र चौधरी

लंका, वाराणसी। कामधेनु अपार्टमेंट के बाहर दुकान को लेकर अपार्टमेंट के आर डब्लू ए द्वारा किया गया कोर्ट मे केस का परिणाम ले कर आज वी डी ए अधिकारी दुकानदारों के पास पहुंचे, जिन्हें देख कर दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में रखा सामान वहा से हटाने लगे, मजे की बात ये रही जहां कोर्ट के आदेश के बाद लगभग बीस साल पुरानी दुकानों को तोड़ने का आदेश आया वही पूरे लंका की पटरियों को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर के रख दिया गया है, एक ने तो पटरी पर ही पक्का निर्माण करा कर वैन स्थायी रूप से खड़ा कर दिया है।

Previous articleगेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY
Next articleपिंडरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. अवधेश सिंह का मनाया गया 65वां जन्मदिन