थानेदार कर रहे बदसूलकी, लॉक डाउन के नाम पर शोषण
मुस्ताक आलम
जन्सा, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में रविवार को सुबह लगभग 8 बजे दो दरोगा और एक सिपाही पेट्रोल पंप से किसान बाबू लाल निवासी खेमापुर थाना जंसा को उस समय रोककर जांच-पड़ताल करने लगे जब वह मैजिक से डीजल लेकर घर लौट रहा था। किसान मुंह पर मास्क के बजाय गमछा बांधा था।
दरोगा ने उससे कहा कि तुम्हारी गाड़ी का चालान करूंगा। तुम मास्क नहीं पहने हो। किसान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि गमछा बांधकर भी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, इसीलिए मैं गमछा बांधकर डीजल लेने गया था। पीड़ित का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि कचहरी जाओगे तो 6000 लगेगा। बेहतर है कि इसी जगह समझ लो। घंटों जद्दोजहद चलने के बाद किसान ने अपने गांव निवासी भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाल को संपूर्ण घटना की जानकारी दिया।
उन्होंने इस मामले में जब दरोगा से बात किया तो वह भड़क गए और गाड़ी की चालान करने की जिद पर अड़ गए। इतना ही नहीं, दरोगा ने भाजपा नेता को भी कई लोगों की मौजूदगी में अपमानित कर दिया। भाजपा नेता ने इस मामले की जानकारी भाजपा के प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों को देते हुये दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। लंबी बहस के बाद पुलिस ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गाड़ी को छोड़ दिया।
#jaunpurcorona, #jaunpurnewstoday, #jaunpurcoronavirus, #jaunpurdm, #dmjaunpur, #jaunpurlatestnews, #jaunpurnewscorona, #jaunpurshahipul, #jaunpurnewstodayinhindi, #jaunpurnews, #jaunpurcrimenews, #jaunpurjunction, #jaunpur ki news, #jaunpur news live, #jaunpur news school, #jaunpur news video, #jaunpur up, #सुमित कुमार झां रूमित, #jaunpur university, #jaunpur city, #jaunpur samachar, #jaunpur breaking news, #jaunpur city station, #jaunpur cinema, #jaunpur current news, How to, c o jaunpur, c m o jaunpur, c d o jaunpur, t d c jaunpur, co jaunpur, jaunpur district, jaunpur distance, jaunpur dm number, jaunpur district court, jaunpur history, jaunpur hotel, facebook, youtube, gmail, amazon, google, google translate, google maps, netflix, translate, news,