3 अक्टूबर से शुरू होगी जफराबाद की रामलीला

3 अक्टूबर से शुरू होगी जफराबाद की रामलीला

तेजस टूडे ब्यूरो
केएस यादव/बीके सिंह
जफराबाद, जौनपुर। 3 अक्टूबर से जफराबाद की रामलीला शुरू होगी। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी बृजनन्दन स्वरूप ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन अयोध्या के कलाकारों द्वारा जफराबाद कस्बे के स्पर्श मैरेज लान में रात्रि 8 बजे से किया जायेगा। इसके पहले श्री रामलीला समिति जफराबाद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला समिति का पुनर्गठन कर जबिन्दर प्रसाद साहू अध्यक्ष, छोटे लाल जायसवाल उपाध्यक्ष, विनय गुप्ता महामंत्री, प्रदीप सेठ कोषाध्यक्ष, दीपक गुप्ता उप-कोषाध्यक्ष, विपिन बरनवाल आय-व्यय निरीक्षक, दिनेश चन्द्र निगम संगठन मंत्री, संजय शर्मा सूचना मंत्री, बृजनन्दन स्वरूप व अखिलेश सिंह मीडिया प्रभारी, शीतला प्रसाद गिरि, प्रमोद बरनवाल, रामजी गुप्ता, भगवन्त बरनवाल, लालमन प्रजापति व्यवस्थापक, चन्द्रशेखर सरोज संचालनकर्ता, दीनानाथ निगम, गणेश प्रसाद सेठ, सूबेदार सिंह, दयाशंकर पाल, राजेन्द्र प्रसाद साहॅू, हर्ष सिंह, डा0 राधेश्याम प्रजापति, विजय शंकर जायसवाल, जगदीश चौरसिया, मनोज सोनी, दीनदयाल जायसवाल, सुधीर गुप्ता, सुरेन्द्र गौड़, दिनेश सेठ, ब्रम्हानन्द मिश्र संरक्षक मण्डल में स्थान देने साथ ही अन्य को समिति का कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। श्री रामलीला समिति जफराबाद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवासियों से भारी संख्या में रामलीला में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent