तेजस टूडे ब्यूरो
अश्वनी सैनी
नवाबगंज, उन्नाव। बीती रात ग्राम जैतीपुर गांव में युवक के बांयी जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही। घटना स्थल से पुलिस को तमंचा बरामद हुआ है। चर्चा है के प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने यह कदम स्वयं उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जैतीपुर के माजरा सेमरा गांव में शनिवार रात इस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचे लोगों को गांव निवासी नीलेश रावत (25) पुत्र देवीदीन कराहता मिला। उसकी बांई जांघ से खून बह रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में तनाव के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।