युवा प्रायः यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं: नन्द कुमार
यातायात नियमों के पालन का पुष्प देकर किया आग्रह
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। सुरक्षित ड्राइविंग सिर्फ आपकी ही नहीं, बल्कि अन्य यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन नियमों और जागरूकता अभियानों को समझना जरूरी है। यह बातें एआरटीओ नंदकुमार ने राणा प्रताप पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जो वाहन चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए। वाहन चलाने के नियम स्पीड लिमिट का पालन करें, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन न चलाएं। प्रायः युवा यातायात नियमों की अनदेखी करते है। आकड़े यही दर्शाते हैं। गाड़ी चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें और कार में सीट बेल्ट लगाएं। मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकता है। नशे में वाहन न चलाएं। शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के सेवन के बाद ड्राइविंग न करें। सिग्नल और संकेतों का पालन करें। ट्रैफिक लाइट और अन्य संकेतों का पालन। एआरटीओ नंदकुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कूरेभार चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु वाहन चलाते समय नियमों का पालन न करने वालों को गुलाब का पुष्प देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. विभा सिंह, डॉ. वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. संतोष अंश, डॉ. प्रीति प्रकाश, डॉ. शिल्पी सिंह, सीमा कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।