युवा समाजसेवी खुद तैयार कर रहे खाद्य सामग्री

मयंक कश्यप रोहनिया, वाराणसी। बनारस लॉकडाउन के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदत करने का जोश थमने का नाम नही ले रहा। वही वाराणासी जिला प्रशासन के आदेशों को मध्य नजर रखते हुए भदवर ग्राम के युवा समाजसेवी मोंटी सिंह और महेश सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को रंजू सिंह और डब्बू सिंह के सहयोग द्वारा भदवर गांव के चौहान, हरिजन, लोहार बस्ती में लगभग 220 परिवार में राशन पैकेट बनाकर लोगों में घर-घर वितरण करने हेतू अपने वाहन से भेंजे गये। खाद्यान्न वितरण कार्य मे भदवर चौकी प्रभारी सतेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, विशाल सिंह नेता आदि लोगो ने सहयोग किया।

मयंक कश्यप
रोहनिया, वाराणसी। बनारस लॉकडाउन के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदत करने का जोश थमने का नाम नही ले रहा। वही वाराणासी जिला प्रशासन के आदेशों को मध्य नजर रखते हुए भदवर ग्राम के युवा समाजसेवी मोंटी सिंह और महेश सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को रंजू सिंह और डब्बू सिंह के सहयोग द्वारा भदवर गांव के चौहान, हरिजन, लोहार बस्ती में लगभग 220 परिवार में राशन पैकेट बनाकर लोगों में घर-घर वितरण करने हेतू अपने वाहन से भेंजे गये। खाद्यान्न वितरण कार्य मे भदवर चौकी प्रभारी सतेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, विशाल सिंह नेता आदि लोगो ने सहयोग किया।

बीएचयू में दम तोड़ने वाले कारोबारी की पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित

Previous articleप्रशासन का बेहतरीन पहल, डाकिया खाताधारकों के घरों पर जाकर करेंगे अपेक्षित नगदी भुगतान
Next articleभूखों को भोजन व प्यासे को पानी देना भारतीय परम्परा हैः मनोज श्रीवास्तव