खेतासराय के आउटर सिग्नल पर हुई घटना
तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज—जौनपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार को 14 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की पहचान खेतासराय कस्बा के कासिमपुर वार्ड निवासी अदनान के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी शाहिद का 14 वर्षीय पुत्र अदनान खेतासराय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास दोपहर करीब तीन बजे बकरी चरा रहा था। इस दौरान हावड़ा से देहरादून को जा रही 9 अप एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।
जानकार बताते हैं कि अदनान की बकरी भाग कर रेलवे ट्रैक पर चली गई। वह बकरी को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचकर उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अदनान का अंतिम संस्कार कर दिया। खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी शोक है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।