तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। गैर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा गांव निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। शादी से मना करने पर भुक्तभोगी युवती ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।मालूम हो कि जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के थुलवांसा निवासी धर्मेंद्र पुत्र राम किशोर ने एक वर्ष पहले अपने प्रेमजाल में फसाया और शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा और जब शादी की बात कही तो शादी करने से इनकार कर दिया। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि युवक ने दूसरी जगह शादी तय कर ली है।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि भुक्तभोगी महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।