रमजान को लेकर नन्हे बच्चों के हौंसले बुलन्द

रमजान को लेकर नन्हे बच्चों के हौंसले बुलन्द

कड़क धूप में मुकम्मल किया पहला रोजा
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शनिवार को सूर्यास्त के बाद चंद्रमा दर्शन के उपरांत पवित्र माह रमजान का आरंभ हो गया। इसके बाद लोगों में रमजान को लेकर उत्साह देखने को मिला। बता दें कि रमजान बरकत और इबादत का महीना माना जाता है जहां सभी मुसलमान रोजा रखकर इबादत करते हैं और अपने और देश की खुशहाली की दुआ करते हैं। हर मुसलमान के बच्चों पर 5 साल की उम्र से रोजा और नमाज फर्ज हो जाता है। इसी क्रम में क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मोहम्मद आसिफ पत्रकार का 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद काशिफ (अलहम्द) रविवार को अपना पहला रोज़ा मुकम्मल किया।
मो. काशिफ के दादा अलाउद्दीन ने बताया कि हमारे परिवार के लगभग सभी बच्चों ने मौसम चाहे जैसा भी रहे अपने 5 साल की आयु में अपना पहला रोज़ा मुकम्मल किया है।इसी के तहत जवाहर नगर की रहने वाली 5 साल की नायरा खान अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखकर दीन इस्लाम के बताए रास्ते पर चल पड़ी है।
वहीं नायरा खान के लिए उसके घर वालों ने लजीज पकवान बनाए थे। नायरा के पिता अमजद खान का कहना है कि हम लोगों ने शुरु से ही अपने बच्चों को दीनी और दुनियाई तालीम दी है, ताकि हमारे बच्चे जिंदगी के दोनों सफर में कामयाबी हासिल कर सके। वहीं दूसरी तरफ नगर के पूर्वी कौड़िया निवासी मोहम्मद अली 5 वर्षीय पुत्र मुराद अली बंटी ने अपना पहला रोजा मुकम्मल कर लिया जिसको लेकर परिवार में हर्ष है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleअपने कर्तव्यों का सही से निर्वाह नहीं कर रहे सफाईकर्मी
Next articleबाबा बान दईत मन्दिर सुदूर जनपदों के लिये बना आस्था का केन्द्र