8 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन: उपायुक्त
तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र संदीप कुमार ने जनपद के समस्त उद्यमीगणों/निवेशकों को बताया कि जनपद में उद्योग विभाग के भूखण्ड आवंटन हेतु रिक्त है। उक्त भूखण्डों के आवंटन हेतु उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक आस्थान प्रबन्धन प्रणाली के अन्तर्गत आंनलाइन पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। भूखण्ड आवंटन हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन होगी। रिक्त भूखण्डों का आवंटन विभाग द्वारा जारी नियमों व शर्तों के अधीन 99 वर्ष की अवधि हेतु लीज के आधार पर किया जायेगा। वृहद सिद्दीकपुर औद्योगिक आस्थान भूखण्ड संख्या 15 जो 360 वर्ग मीटर, भूखण्ड संख्या 35 जो 105 वर्ग मीटर, लघु कौड़िया शाहगंज औद्योगिक आस्थान भूखण्ड संख्या 55 जो 250 वर्गमीटर है। इच्छुक उद्यमीगण विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल के माध्यम से अथवा कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आकर प्राप्त कर सकते हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a